जैसलमेर. देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज प्रदेशभर में कांग्रेस की महिला मोर्चा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने स्थानीय हनुमान चौराहे से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली. वहीं, कलेक्ट्रेट पहुंचने पर महिलाओं ने चूल्हा जलाकर वहां रोटी भी बनाई.
पढे़ें: स्थापना से लेकर आज तक भाजपा ने देश में राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को लेकर किया काम: कैलाश चौधरी
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि 2014 में मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार जब सत्ता में थी तो रसोई गैस की कीमत 300 रुपये के आस-पास थी और पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस आम आदमी की पहुंच में थे. लेकिन अब नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार जब से सत्ता में है, तब से हाल बुरे हैं और रसोई गैस सिलेंडर 800 रुपये से ज्यादा का हो गया है.
प्रेमलता चौहान कहा कि केंद्र सरकार अपने किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है और अच्छे दिन लाने के नाम पर सत्ता में आकर पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ा रही है, जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत घर-घर गैस सिलेंडर तो पहुंच गया, लेकिन अब उसे रिफिल करवाना हर किसी के बस में नहीं है और फिर से मजबूरन महिलाओं को चूल्हे का उपयोग करना पड़ रहा है.
पढे़ें: डूंगरपुर: सागवाड़ा में कोरोना विस्फोट, 91 नए पॉजिटिव केस आए, बोहरावाड़ी में कर्फ्यू जारी
महिलाओं का कहना है कि कोरोना काल के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, वहीं उनकी आमदनी भी घट गई है. लेकिन, रोजमर्रा के सामान, खाद्य सामग्री और पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
हनुमानगढ़ मेंं भी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
हनुमानगढ़ मेंं भी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य प्रवीणा मेघवाल गैस सिलेंडर सिर पर रखकर कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलक्ट्रेट पहुंची. महिला कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ रहे दाम पर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जब उनसे पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार की ओर से वैट घटाकर कोई राहत देने की बात पूछी गई तो उनका कहना था कि वो इस बाबत मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी. उनके लिए भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.