जैसलमेर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि सीएम का काफिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचने पर अंदर जाने से पहले कुछ देर के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुनीता भाटी से मिलने के लिए रुका.
जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट भी नेताओं और विधायकों के आवाजाही का मुख्य केंद्र है और होटल सूर्यगढ़ के बाद सबसे अधिक हलचल यहीं दिखाई दे रही है. जैसलमेर एयरपोर्ट जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से फ्लाइट्स के आने-जाने पर रोक लगी हुई है. साथ ही सिविल एयरपोर्ट से कोई उड़ानें भी संचालित नहीं की जा रही थी.
पढ़ें- जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस के 2 विधायक, कहा- सरकार गिराने के षड्यंत्र में BJP नहीं होगी कामयाब
वहीं, प्रदेश में सियासी घमासान के बीच जैसलमेर में विधायकों को शिफ्ट करने के बाद जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर हलचल बढ़ गई है और पिछले 2 दिनों से लगातार विशेष विमानों का आवागमन हो रहा है. साथ ही प्रशासन और पुलिस के काफिले भी लगातार यहां आते-जाते दिखाई दे रहे हैं और यहां पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
बता दें कि शुक्रवार को 5 विशेष विमानों से गहलोत समर्थक विधायकों को जयपुर से जैसलमेर लाया गया, तो वहीं शनिवार को एक विशेष विमान से 2 और विधायक जगदीश जांगिड़ और अमित चाचाण भी जैसलमेर पहुंचे. इसके बाद शनिवार को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद सीएम वापस जैसलमेर पहुंचेंगे.