ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव को लेकर बोले कैलाश चौधरी, 'गहलोत सरकार से जनता त्रस्त, BJP को देगी आशीर्वाद' - प्रभारी भजनलाल शर्मा

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और आगामी 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक चार चरणों में प्रदेश के 21 जिलों में जिला प्रमुख एवं पंचायत समितियों में प्रधान चुने जाएंगे. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल चुनावी घमासान में उतर चुके हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

jaisalmer news  bjp election meeting  rajasthan news  जैसलमेर की खबर  राजस्थान की खबर  बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग  पंचायती राज चुनाव  Panchayati Raj Election  केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी
पंचायती राज चुनावों को लेकर सरगर्मियां हुई तेज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:42 PM IST

जैसलमेर. बीजेपी की ओर से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी और प्रदेश महामंत्री एवं जोधपुर संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में BJP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की.

पंचायती राज चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज

आगामी चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश है और कांग्रेस का प्रदेश में पिछले दो साल का जो कार्यकाल है, उससे जनता परेशान हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि राजस्थान में क्राइम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की जनता बीजेपी को ही चुन रही है. प्रदेश के सभी जिलों में जहां चुनाव होने हैं, वहां बीजेपी के ही जिला प्रमुख और प्रधान चुने जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि जैसलमेर-बाड़मेर में खासतौर पर बीजेपी की स्थिति मजबूत है और यहां की जनता का प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के प्रति विश्वास है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पंचायती राज चुनाव में उम्मीदवारों ने टिकट के लिए किया शक्ति प्रदर्शन

वहीं, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं जोधपुर संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है. प्रदेश में जिस तरीके से महिला एवं दलित अत्याचार हो रहे हैं, जिससे जनता का भरोसा अब कांग्रेस से उठ चुका है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल पर भरोसा नहीं है और वित्त एवं गृह मंत्रालय स्वयं के पास लेकर बैठे हैं तो जनता को उन पर कैसे विश्वास होगा. पंचायती राज चुनाव में पिछले 20 साल से जैसलमेर में बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. इस पर संभाग प्रभारी शर्मा ने कहा कि इस बार इतिहास बदलेगा और बीजेपी का कमल जैसलमेर में खिलेगा.

जैसलमेर. बीजेपी की ओर से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी और प्रदेश महामंत्री एवं जोधपुर संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में BJP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की.

पंचायती राज चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज

आगामी चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश है और कांग्रेस का प्रदेश में पिछले दो साल का जो कार्यकाल है, उससे जनता परेशान हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि राजस्थान में क्राइम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की जनता बीजेपी को ही चुन रही है. प्रदेश के सभी जिलों में जहां चुनाव होने हैं, वहां बीजेपी के ही जिला प्रमुख और प्रधान चुने जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि जैसलमेर-बाड़मेर में खासतौर पर बीजेपी की स्थिति मजबूत है और यहां की जनता का प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के प्रति विश्वास है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पंचायती राज चुनाव में उम्मीदवारों ने टिकट के लिए किया शक्ति प्रदर्शन

वहीं, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं जोधपुर संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है. प्रदेश में जिस तरीके से महिला एवं दलित अत्याचार हो रहे हैं, जिससे जनता का भरोसा अब कांग्रेस से उठ चुका है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल पर भरोसा नहीं है और वित्त एवं गृह मंत्रालय स्वयं के पास लेकर बैठे हैं तो जनता को उन पर कैसे विश्वास होगा. पंचायती राज चुनाव में पिछले 20 साल से जैसलमेर में बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. इस पर संभाग प्रभारी शर्मा ने कहा कि इस बार इतिहास बदलेगा और बीजेपी का कमल जैसलमेर में खिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.