पोकरण (जैसलमेर). पोकरण क्षेत्र में जोधपुर रोड पर लवां गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने रामदेव बाबा की समाधि के दर्शन करने पैदल आ रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें 1 युवक और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण राजकीय सामुदायिक केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार देकर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, देड़ा निवासी पम्माराम पुत्र भगाराम उम्र 23 वर्ष अपने रिश्तेदार देऊ पत्नी अमलखराम उम्र 30 वर्ष निवासी ठाडिया (देचू), मोहनीदेवी पत्नी घेंवरराम उम्र 45 वर्ष निवासी ठाडिया (देचू) सहित अन्य लोगों के साथ पैदल बाबा की समाधि दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लवां गांव के पास रविवार अलसुबह बोलेरो गाड़ी ने ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते पम्माराम, देऊ और मोहनीदेवी गंभीर घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः ओरण भूमि में पेड़ो की कटाई और बिजली की लाइनें बिछाने पर NGT ने लगाई रोक
घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. साथ ही आरोपी गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है.