जैसलमेर. कोरोना महामारी के बीच राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सभी कैबिनेट मंत्री जिन जिलों के प्रभारी मंत्री है, वहां के जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. शनिवार जैसलमेर के पोकरण विधायक और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर डीओआईटी वीसी रूम से प्रभार जिले बीकानेर के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के उपायों की जानकारी ली.
साथ ही संभावित टिड्डी आगमन पर नियंत्रण के एहतियाती उपायों और कार्य योजना के बारे में समीक्षा की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बिजली-पानी लोक स्वास्थ्य सेवाओं सहित समसामयिक विषयों पर भी जिलाधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए. मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिला कलेक्टर बीकानेर को अन्य राज्यों से आए बीकानेर मूल के प्रवासियों के होम क्वॉरेंटाइन की पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने और जांच के लिए निर्देशित किया.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने अब तक बीकानेर जिले के बेहतर प्रबंधन के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा इसी तरह टीम भावना से मिलकर काम करते हुए आगे बढ़े.
पढ़ें: जयपुर: कोर्ट परिसर के पास लगाए जा रहे 132 केवीए बिजली ग्रिड निर्माण पर लगी रोक
वहीं लॉकडाउन के दौरान हो रही वस्तुओं की कालाबाजारी, धड़ल्ले से बिक रहे तंबाकू उत्पाद
लॉकडाउन के दौरान जैसलमेर में कालाबाजारी की खबरें आम हो चुकी है. रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के साथ प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पादों को भी ज्यादा दामों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.