जैसलमेर. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने सोमवार को अपने गृह जिले जैसलमेर में 45 वां जन्मदिन मनाया. सालेह मोहम्मद के जन्मदिन पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सबसे पहले गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया. कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं और सालेह मोहम्मद के प्रशंसकों की ओर से स्थानीय राजकीय जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सहित कांग्रेस नेताओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर युवाओं की हौसला अफजाई की. जैसलमेर में मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रमों की कड़ी में स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से मंत्री सालेह मोहम्मद का जन्मदिन स्थानीय गुणसार लोक संगीत संस्थान में मनाया गया, जहां लोक कलाकारों ने संगीत के माध्यम से मंत्री सालेह मोहम्मद के दीर्घायु होने की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं की.
पढ़ें- Union Budget 2021 : राजस्थान को आम बजट से कितनी उम्मीदें
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सहित उपस्थित सभी अतिथियों का लोक कलाकारों की ओर से माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री की ओर से केक काटकर बच्चों को खिलाया गया. आज कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित कई कांग्रेस नेताओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है, इस पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब से वो प्रधान बने थे, तब से लेकर आज तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहा है और उन्हीं के मार्गदर्शन के चलते वो आज इस मुकाम पर है.