पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद (Cabinet Minister Saleh Mohamed) शनिवार को दूसरे दिन पोकरण विधानसभा (Pokaran Assembly) के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नवगठित ग्राम पंचायत बड़ली नाथूसर के ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास किया जो 35 लाख की लागत से तैयार होगा. इसके बाद कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) सुबह अपने निजी आवास फतेह मंजिल पहुंचे.
जहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की फरियाद सुनकर अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान के कड़े निर्देश दिए. दौरे के कार्यक्रम अनुसार मंत्री बड़ली नाथूसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
पढ़ें: CM गहलोत करेंगे कोविड-19 हालातों की समीक्षा, वीकेंड कर्फ्यू भी हो सकता है अहम फैसला
मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन के शिलान्यास समारोह में शिरकत करते हुए सभा को सम्बोधित करते हुए ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी. मंत्री ने नए पंचायत भवन की भूमि का पूजन किया. वहीं शिलान्यास कर ग्रामीणों को बड़ी सौंगात दी.
कार्यक्रम में प्रधान भगवतसिंह तंवर, तहसीलदार बंटी राजपूत, ओढ़ाणियां सरपंच गजेन्द्र भीखदान रतनू, बड़ी नाथूसर सरपंच प्रहलादराम पन्नू, जिला परिषद सदस्य मौलवी मोहम्मद, वीडीओ मोतीराम मेघवाल मौजूद रहे. मंत्री से ग्रामीणों ने मुलाकात करते हुए अपनी-अपनी समस्याएं सुनाई. जिसपर जल्द समस्या समाधान करने का पूरा भरोसा दिलाया गया.