जैसलमेर. सीमावर्ती जिले जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान 105 mm गन का गोला टारगेट से पहले ही फट गया, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए.
पढ़ें : जैसलमेर : झोपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के भुज से बीएसएफ की 1077 वीं बटालियन पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए आई हुई है. बीती देर रात आर्टिलरी अभ्यास के दौरान 105 mm गन से अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ. जिसमें बीएसएफ के एक जवान 32 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी आगरा, उत्तरप्रदेश की मौत हो गई. जबकि तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
हादसे में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह को पोकरण स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम शव बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लाठी थाना पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज आएंगे सांचौर, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
गौरतलब है कि हाल ही में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 105 mm गन के अभ्यास के दौरान बैरल फटने से एक जवान घायल हुआ था, एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है जिसमें टारगेट से पहले ही गोला फट गया और हादसे में एक जवान शहीद हो गया. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.