जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है. यहां जिला प्रशासन की ओर से आयोजन को भव्य बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश इस आयोजन में किया गया है. वहीं, सुरक्षा को लेकर भी सरहदी जिले में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
बता दें कि पुलिस की ओर से जहां आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है, वहीं सरहद पर बीएसएफ की ओर से इन दिनों ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस का तालमेल दिखाता है कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया गया है.
देश की पश्चिमी सीमा का निगेहबान सरहदी जिले में राष्ट्रीय पर्व के आयोजन के मौके पर सुरक्षा मजबूत करने के लिहाज से पुलिस ने यहां विशेष बंदोबस्त किए हैं. जिसमें ज्यादा संख्या में जाब्ते के डिप्लॉयमेंट से लेकर यहां की होटलों, धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर पैनी नजर और औचक नाकाबंदी के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर निगरानी की विशेष व्यवस्थाएं की गई है.
पढ़ें- जैसलमेर: 'बाल श्रम मुक्त जैसाण' को लेकर बाल कल्याण समिति का जागरूकता अभियान शुरू
बात करें अगर सरहदी इलाकों की तो वहां के थानों को अलर्ट पर रखा गया है और सरहद पर बीएसएफ की ओर से इन दिनों ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जा रहा है, जिसमें बीएसएफ के जवानों के साथ-साथ आला अधिकारियों को सीमा पर तैनात किया गया है और सरकार की ओर से प्रदत्त अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों को भी किया गया है, ताकि सरहद पार से होने वाली घुसपैठ पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके.