जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक संदिग्ध युवक हो पकड़ा है. यह युवक प्रतिबंधित इलाके में घूम रहा था. प्रथम दृष्टया में पकड़े गए युवक की मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ ने ये कार्रवाई जैसलमेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंगतला सीमा चौकी के पास की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से लगती बीएसएफ की लंगतला सीमा चौकी के पास सोमवार देर शाम एक युवक सीमा सुरक्षा बल को दिखाई दिया, जिस पर सीमा सुरक्षा बल की 149वीं बटालियन के जवानों ने पकड़कर उसकी तलाशी ली. हालांकि उस समय भी युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. पकड़ा गया संदिग्ध युवक पूछताछ में केवल बिहार का ही नाम बता पाया है. इसके अलावा वह अपना नाम भी नहीं बता रहा है.
पढ़ें. सीमावर्ती इलाके बाड़मेर से 4 संदिग्ध डिटेन, जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ
युवक की उम्र 22 से 25 साल के बीच है. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र तक कैसे पहुंचा इसको लेकर भी संदिग्ध युवक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. सीमा सुरक्षा बल ने पकड़े गए संदिग्ध युवक से पूछताछ करने के बाद उसे सीमा क्षेत्र के शाहगढ़ पुलिस थाना को सौंप दिया है. हालांकि अब तक पूछताछ में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है. पूछताछ के बाद शाहगढ़ पुलिस उसे सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपेगी. गौरतलब है कि बीएसएफ ने पहले भी अवांछनीय गतिविधियों को लेकर कार्रवाई की है. पूर्व में बॉर्डर के पास घूमते संदिग्धों सहित कई जासूसों को भी बीएसएफ ने दबोचा है.