जैसलमेर. वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में जहां डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मी कोरोना के कर्मवीर बनकर अपना फर्ज निभा रहे हैं, तो वहीं भामाशाहों द्वारा भी इससे लड़ने के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है.
जहां विभिन्न भामशाहों के सहयोग से जैसलमेर नगर परिषद और अन्य संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए जन रसोई में और जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग किया जा रहा है, तो वही कुछ भामाशाह द्वारा जैसलमेर में जगह-जगह पर सैनिटाइजर चेंबर स्थापित किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः झुंझुनू का गुढा गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 और मिले Positive
इसी कड़ी में आज जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व सरपंच दोस्त अल्ली सांवरा और समाज सेवी अन्तरे खान की ओर से बॉडी सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई. इस मशीन को सेनेटाईजेशन चैम्बर में स्थापित किया गया है, जिसमें प्रवेश के बाद मशीन के माध्यम से केवल 5 सैकण्ड में पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है.
पढ़ेंः बालोतरा में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी का मामला, पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
आज सहायक निर्देशन लोक सेवा भारत भूषण, विकास अधिकारी जैसलमेर हीरा लाल कलबी, डॉ. के.आर.पंवार ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. डॉ. पंवार ने सैनिटाइजर मशीन और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली और इस सेवा के लिए भामाशाहों का आभार जताया.
वहीं समाजसेवी अंतरे खान ने बताया कि जैसलमेर शहर में कई जगहों पर भामाशाहों के सहयोग से ऐसे सैनिटाइजर चेंबर स्थापित किए गए हैं. ऐसे में उन्हें लगा कि मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र काफी लंबा-चौड़ा है और यहां पर तैनात डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी, पुलिस एवं अन्य जनसामान्य के शरीर को सैनिटाइज करने के लिए यह मशीन स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित होनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने अन्य भामाशाहों और अपने सहयोगियों से सहयोग लेकर आज ये स्थापित की है.