पोकरण (जैसलमेर). भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को जैसलमेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान परमाणु नगरी पोकरण पहुंचने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया का भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
इस दौरान पूनिया ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोटा में मासूम बच्चों की मौत की सरकार को परवाह नहीं है, उनको तो सीसीए की परवाह है. जिन माताओं की कोखे उजड़ गईं, उसकी कोई परवाह नहीं है. उनको जनता आईना दिखा देगी.
पढ़ें- Exclusive: JK लोन अस्पताल के लिए जारी पैसा अस्पताल तक पहुंचा ही नहीं: चिकित्सा मंत्री
इस अवसर पर पोकरण विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही पोकरण से प्रदेशाध्यश सतीश पुनिया रूणिचा धाम रामदेवरा के लिए रवाना हुए. इसके साथ पूनिया ने बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा अर्चना कर अमन चैन खुशहाली की कामना की. रामदेवरा से सतीश पुनिया फलोदी के लिए रवाना हो गए.
पोकरण प्रवास के दौरान पूर्व विधायक शैतान सिंह के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, राजमथाई सरपंच मदन सिंह सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.