पोकरण (जैसलमेर). वसुंधरा राजे सरकार में PWD मंत्री रहे भाजपा के कद्दावर नेता यूनुस खान रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पोकरण (BJP Minister Yunus Khan Targets Gehlot Govt) आए. यहां पूर्व प्रधान एडवोकेट अब्दुल रहमान और माड़वा सरपंच फजलदीन मेंहर ने पूर्व मंत्री से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केन्द्र में मोदी सरकार की सराहना करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किए.
पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राजस्थान सरकार सिर्फ जनता की नहीं 108 विधायकों की सरकार (Yunus Khan Targets Gehlot) है. गहलोत सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे परेशान हैं. यूनुस खान ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गुटबाजी से राजस्थान में विकास रुका हुआ है. गहलोत की सरकार पूरी तरह फेल रही है. पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ की. कहा- राजे सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनवाया. उनके पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए सड़कों का बेहतर कार्य हुआ. इससे राजस्थान नबंर वन पर था. इस दौरान पूर्व मंत्री भाजपा में गुटबाजी के सवाल को टालते दिखे.
पढ़ें. गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा सांसद, पुलिस प्रशासन और विधायकों को बताया दलाल
पूर्व मंत्री के पोकरण पहुंचने पर मुस्लिम कौम के दिग्गजों ने भव्य (BJP Minister Yunus Khan in Pokran) स्वागत किया. पूर्व मंत्री ने पोकरण फोर्ट में लोगों से मुलाकात कर म्यूजियम का अवलोकन किया. सात ही म्यूजियम के अच्छे रखरखाव को लेकर फोर्ट प्रशासन की भी सराहना की. पूर्व मंत्री ऊंजला गांव में एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगे.