ETV Bharat / state

पोकरण में BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों की अज्ञातवास पर बाड़ेबंदी, निर्दलीयों की भूमिका अहम - Jaisalmer local body election

पोकरण नगरपालिका के मतदान के बाद ही प्रत्याशियों की बड़ाबंदी शुरू हो गई है. दोनों भाजपा और कांग्रेस नेता प्रत्याशियों को अज्ञातवास पर ले गए हैं. नगर पालिका में अध्यक्ष बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. ऐसे में सबकी नजर निर्दलीय पर टिकी है.

पोकरण नगरपालिका, Jaisalmer local body election
पोकरण नगरपालिका में अज्ञातवास पर प्रत्याशी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:52 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). नगर पालिका चुनाव में मतदान के साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में खलबली शुरू हो गई है. मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद से ही दोनों राजनीतिक दलों के आलाकमान अपने-अपने प्रत्याशियों को उठाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते गुरुवार की रात्रि से राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को अज्ञात वास पर भेजना शुरू कर दिया.

वहीं जिन वार्डों में राजनीतिक दलों के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार है, उन्हें भी राजनीतिक दलों ने अज्ञातवास पर भेज दिया गया है. ऐसे में शहर में चुनावी रंगत देखने को मिल रही है. प्रत्याशियों को अज्ञातवास में भेजने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता इन दिनों वार्डों में चुनाव के दौरान प्रबल निर्दलीय प्रत्याशियों की भी तलाश में जुट गए हैं.

कई बसों में तो कई निजी वाहनों से हुए रवाना

राजनीतिक दल कई प्रत्याशियों को गुरुवार की रात को ही बसों में सवार कर ले गए. वहीं राजनीतिक दलों के नेता और राजनीतिक पार्टियों के सिंबल से चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी सुबह निजी वाहनों से अपने स्थान के लिए रवाना हुए. ऐसे में शहर से प्रत्याशियों के बाहर जाने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा.

निर्दलीय प्रत्याशियों को रहेगा दबदबा

इस बार नगर पालिका में अध्यक्ष बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और नगरपालिका में निर्दलीयों का बोलबाला रहेगा. इस बार नगर पालिका में लगभग छह-सात निर्दलीय प्रत्याशियों की पार्षद के रूप में आने की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशियों को दबा रहेगा. वहीं कांग्रेस और भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का हाथ थामना पड़ेगा. जिसके चलते राजनीतिक दल निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने कब्जे में लेने के लिए पूर्ण रूप से जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी, पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से भाटी, रलावता गुट के प्रत्याशियों ने बनाई दूरी

कल प्रत्याशियों के खुलेंगे भाग्य

नगर पालिका में पार्षद के रूप में पहुंचने के लिए शहर के 103 प्रत्याशियों का भाग्य खुलने समय आ गया है. रविवार की सुबह 9 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं मतगणना के दौरान नगरपालिका चुनाव में खड़े कुल 103 प्रत्याशियों में से 24 प्रत्याशियों के भाग्य की रेखा खुलेगी.

पोकरण (जैसलमेर). नगर पालिका चुनाव में मतदान के साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में खलबली शुरू हो गई है. मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद से ही दोनों राजनीतिक दलों के आलाकमान अपने-अपने प्रत्याशियों को उठाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते गुरुवार की रात्रि से राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को अज्ञात वास पर भेजना शुरू कर दिया.

वहीं जिन वार्डों में राजनीतिक दलों के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार है, उन्हें भी राजनीतिक दलों ने अज्ञातवास पर भेज दिया गया है. ऐसे में शहर में चुनावी रंगत देखने को मिल रही है. प्रत्याशियों को अज्ञातवास में भेजने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता इन दिनों वार्डों में चुनाव के दौरान प्रबल निर्दलीय प्रत्याशियों की भी तलाश में जुट गए हैं.

कई बसों में तो कई निजी वाहनों से हुए रवाना

राजनीतिक दल कई प्रत्याशियों को गुरुवार की रात को ही बसों में सवार कर ले गए. वहीं राजनीतिक दलों के नेता और राजनीतिक पार्टियों के सिंबल से चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी सुबह निजी वाहनों से अपने स्थान के लिए रवाना हुए. ऐसे में शहर से प्रत्याशियों के बाहर जाने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा.

निर्दलीय प्रत्याशियों को रहेगा दबदबा

इस बार नगर पालिका में अध्यक्ष बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और नगरपालिका में निर्दलीयों का बोलबाला रहेगा. इस बार नगर पालिका में लगभग छह-सात निर्दलीय प्रत्याशियों की पार्षद के रूप में आने की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशियों को दबा रहेगा. वहीं कांग्रेस और भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का हाथ थामना पड़ेगा. जिसके चलते राजनीतिक दल निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने कब्जे में लेने के लिए पूर्ण रूप से जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी, पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से भाटी, रलावता गुट के प्रत्याशियों ने बनाई दूरी

कल प्रत्याशियों के खुलेंगे भाग्य

नगर पालिका में पार्षद के रूप में पहुंचने के लिए शहर के 103 प्रत्याशियों का भाग्य खुलने समय आ गया है. रविवार की सुबह 9 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं मतगणना के दौरान नगरपालिका चुनाव में खड़े कुल 103 प्रत्याशियों में से 24 प्रत्याशियों के भाग्य की रेखा खुलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.