जैसलमेर. आयकर विभाग की टीम जोधपुर से आई थी जिसने सर्वे की कार्रवााई में 2 करोड़ 21 लाख की अघोषित आय उजागर की है. जोधपुर से विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने दो दिन की कार्यवाही में अघोषित आय को उजागर किया.
लगातार दो दिन तक सर्वे की टीम ने गहनता से कागजों की जांच की. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया था.