ETV Bharat / state

कांच की बारीक कारीगरी से खिल उठा बाबा रामदेव समाधि स्थल - पोकरण जैसलमेर न्यूज़

बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर के अंदर बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित कांच के बारीक टुकड़ों को आपस में जोड़कर सुंदर आकर्षक कलाकारी की गई है. ये दूर से ही आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

Pokaran Jaisalmer New,  Baba Ramdev Mausoleum
कांच की कारीगीरी से सजा बाबा रामदेव समाधि स्थल
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:31 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा कांच के बारीक टुकड़ों की कटाई करके बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर के अंदर कांच के बारीक टुकड़ों को आपस में जोड़कर बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित अलग-अलग चमत्कार जीवन पर्चे से संबंधित चित्रकारी की गई है, जो दूर से आने वाले दर्शनार्थियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

कांच की कारीगीरी से सजा बाबा रामदेव समाधि स्थल

पढ़ें: Special: कर्ज लेकर किसानों ने कराया फसल बीमा, पॉलिसी रिजेक्ट हुई तो अब क्लेम के लिए बहा रहे पसीना

पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बारीक कांच की कलाकारी का काम दिल्ली से आए विशेषज्ञ कारीगर कर रहे हैं. देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अधिकांश जगह कांच के बारीक टुकड़ों को जोड़कर आकर्षित डिजाइनिंग इन कलाकारों द्वारा की गई है. इसी कड़ी में बाबा रामदेव समाधि समिति परिसर के अंदर भी खाली दीवार के ऊपर मनमोहक आकर्षक डिजाइनिंग का कार्य इन दिनों अंतिम स्तर पर चल रहा है. इससे समाधि स्थल परिसर की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: धरातल से दूर "शुद्ध के लिए युद्ध", डेढ़ साल से खाली पड़ा फूड इंस्पेक्टर का पद

अलग-अलग स्थान से आने वाले पुरुष और महिला श्रद्धालु इनके साथ सेल्फी और फोटो खींच कर अपनी यादों को सहेज कर यहां से ले जा रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों के रूप में ये स्थान शुमार है. साल भर में यहां 50 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में वर्ष भर यहां पर चहल-पहल बनी रहती है.

पोकरण (जैसलमेर). दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा कांच के बारीक टुकड़ों की कटाई करके बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर के अंदर कांच के बारीक टुकड़ों को आपस में जोड़कर बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित अलग-अलग चमत्कार जीवन पर्चे से संबंधित चित्रकारी की गई है, जो दूर से आने वाले दर्शनार्थियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

कांच की कारीगीरी से सजा बाबा रामदेव समाधि स्थल

पढ़ें: Special: कर्ज लेकर किसानों ने कराया फसल बीमा, पॉलिसी रिजेक्ट हुई तो अब क्लेम के लिए बहा रहे पसीना

पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बारीक कांच की कलाकारी का काम दिल्ली से आए विशेषज्ञ कारीगर कर रहे हैं. देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अधिकांश जगह कांच के बारीक टुकड़ों को जोड़कर आकर्षित डिजाइनिंग इन कलाकारों द्वारा की गई है. इसी कड़ी में बाबा रामदेव समाधि समिति परिसर के अंदर भी खाली दीवार के ऊपर मनमोहक आकर्षक डिजाइनिंग का कार्य इन दिनों अंतिम स्तर पर चल रहा है. इससे समाधि स्थल परिसर की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: धरातल से दूर "शुद्ध के लिए युद्ध", डेढ़ साल से खाली पड़ा फूड इंस्पेक्टर का पद

अलग-अलग स्थान से आने वाले पुरुष और महिला श्रद्धालु इनके साथ सेल्फी और फोटो खींच कर अपनी यादों को सहेज कर यहां से ले जा रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों के रूप में ये स्थान शुमार है. साल भर में यहां 50 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में वर्ष भर यहां पर चहल-पहल बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.