ETV Bharat / state

आईएएस टीना डाबी के नाम पर ठगी का प्रयास, आरोपी डूंगरपुर से डिटेन - टीना डाबी के नाम से फेक वाट्सएप बनाकर ठगी का प्रयास

जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से फेक वाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया. ठगों ने टीना डाबी की डीपी लगाकर UIT सचिव को अपने जाल में फंसा कर ठगी (Attempt of Fraud in the name of tina dabi) का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया. पुलिस ने इस मामले में डूंगरपुर से एक युवक को डिटेन किया है.

Attempt of Fraud in the name of tina dabi
आईएएस टीना डाबी के नाम पर ठगी का प्रयास
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 4:16 PM IST

जैसलमेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से फेक वाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया. ठगों ने UIT सचिव सुनीता चौधरी को मैसेज किया और उनसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन सुनीता चौधरी की सजगता ने ठग के इरादों को असफल (Jaisalmer Fraud attempt) कर दिया. मैसेज की लेंग्वेज को भांपते हुए चौधरी ने अमेजन नहीं इस्तेमाल करने की बात कही. इस संबंध में जब कलेक्टर को सचिव ने फोन किया तो DM ने मैसेज करने की बात ने इनकार कर दिया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को मामले की सूचना दी और बताया कि टीना डाबी की फेक आईडी बनाकर उनके नाम से लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. जिस पर जैसलमेर एसपी ने एक्शन लेते हुए नंबर ट्रेस करवाया. नंबर डूंगरपुर जिले के युवक का पाया गया. इस पर जैसलमेर एसपी ने डूंगरपुर एसपी को इस मामले में जानकारी दी. डूंगरपुर SP ने इस संबंध में एक युवक को दस्तयाब किया है. मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. Fraud Case in Jaipur : व्हाट्सएप पर ACB एडीजी का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, ऐसे हुआ भंडाफोड़

बता दें कि इससे पहले भी साइबर ठगों की ओर से राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद (Attempt of Fraud in the name of tina dabi) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दिनेश एमएन के नाम से भी फर्जी आईडी बना कर ठगी का प्रयास किया गया था.

जैसलमेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से फेक वाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया. ठगों ने UIT सचिव सुनीता चौधरी को मैसेज किया और उनसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन सुनीता चौधरी की सजगता ने ठग के इरादों को असफल (Jaisalmer Fraud attempt) कर दिया. मैसेज की लेंग्वेज को भांपते हुए चौधरी ने अमेजन नहीं इस्तेमाल करने की बात कही. इस संबंध में जब कलेक्टर को सचिव ने फोन किया तो DM ने मैसेज करने की बात ने इनकार कर दिया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को मामले की सूचना दी और बताया कि टीना डाबी की फेक आईडी बनाकर उनके नाम से लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. जिस पर जैसलमेर एसपी ने एक्शन लेते हुए नंबर ट्रेस करवाया. नंबर डूंगरपुर जिले के युवक का पाया गया. इस पर जैसलमेर एसपी ने डूंगरपुर एसपी को इस मामले में जानकारी दी. डूंगरपुर SP ने इस संबंध में एक युवक को दस्तयाब किया है. मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. Fraud Case in Jaipur : व्हाट्सएप पर ACB एडीजी का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, ऐसे हुआ भंडाफोड़

बता दें कि इससे पहले भी साइबर ठगों की ओर से राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद (Attempt of Fraud in the name of tina dabi) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दिनेश एमएन के नाम से भी फर्जी आईडी बना कर ठगी का प्रयास किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.