पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी में इन दिनों प्री-वेडिंग और फोटोशूट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल जो कि पर्यटन की दृष्टि से छूटे हुए हैं, उन्हें इन दिनों प्री-वेडिंग के लिए बेस्ट लोकेशन माना जा रहा है. वहीं, आसानी से मिलने वाले इस लोकेशन के कारण इन दिनों प्री-वेडिंग और फोटोशूट को लेकर नव विवाहित जोड़ों का पोकरण के ऐतिहासिक स्थलों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि परमाणु नगरी धार्मिक स्थल के साथ-साथ अन्य पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. ऐसे में पर्यटक और धार्मिक स्थल होने के साथ ही शहर के लोगों ने प्री-वेडिंग व फोटोशूट का एक नया स्थान बन रहा है. साथ ही जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और फलोदी के लोग परमाणु नगरी में आकर प्री-वेडिंग और फोटोशूट करते नजर आए. ऐसे में पोकरण परमाणु नगरी में प्री-वेडिंग और फोटोशूट के लिए एक नया स्थल देखने को मिल रहा है.
जिन स्थलों पर जाने से घबराते थे लोग.. आज वहां हो रही है प्री-वेडिंग शूट
एक दौर था, जब पोकरण शहर की प्राचीन हवेलियां, सति देवल की छतरियां, नरासर कुंड और भैरव राक्षस की गुफा पर दिन में भी लोग जाने से घबराते थे. वहीं, समय के साथ-साथ इन स्थलों पर लोगों की आवाजाही शुरू हुई है.
पढ़ें: पुलिस की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी, गांव हुआ छावनी में तब्दील
अब स्थिति यह है कि इन दिनों इन स्थानों को प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट लॉकेशन के रूप में जाना जाता है. प्राचीन हवेलियां, कलात्मक छतरियां और पोकरण का लाल किला इन दिनों प्री-वेडिंग शूट करने वाले फोटोग्राफरों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
पोकरण पर बनी फिल्म के बाद लोगों का बढ़ा रूझान
विश्व पटल पर परमाणु धमाकों के बाद पोकरण शहर ने नाम कमाया था. जिसपर हाल ही में फिल्म शूट की गई थी. परमाणु धमाकों पर आधारित फिल्म के बाद पोकरण को इन दिनों बॉलीवुड में भी जगह मिली और अब स्थिति यह है कि यहां पर देशी सैलानी मात्र बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने ही नहीं बल्कि पोकरण शहर घूमने और परमाणु धमाकों के साथ-साथ प्राचीन धरोहरों को देखने के लिए भी आ रहे हैं. ऐसे में इन दिनों देशी पर्यटकों का क्रेज भी पोकरण के लिए बढ़ रहा है.