जैसलमेर. सिविल एयरपोर्ट पर शनिवार को अहमदाबाद से आने वाले स्पाइस जेट के विमान में बैठे यात्रियों की धड़कने तेज हो गई, जब विमान तकनीकी कारणों से सिविल एयरपोर्ट के रन वे पर लैंड नहीं कर पाया. जानकारी के अनुसार पायलट ने तीन बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन लैंडिंग में सफल नहीं होने और करीब 1 घंटे तक विमान के हवा में रहने से यात्रियों में दहशत फैल गई.
पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कोरोना पॉजिटिव, CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
इस दौरान लोगों ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग को लेकर प्रार्थना करना शुरू कर दिया. कुछ लोग रोने भी लगे. वहीं, बाद में विमान को वापस अहमदाबाद ले जाकर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई.जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का विमान एसजी-3012 ने अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए शनिवार को दोपहर करीब 12 बजकर 5 मिनिट्स पर उड़ान भरी थी और करीब 1 बजे यह विमान जैसलमेर के हवाई अड्डे के पास पहुंच गया. पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाया. इसके बाद विमान को फिर से ऊंचाई पर ले जाया गया और 2 अलग-अलग दिशाओं से विमान की लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, लेकिन तीनों बार लैंडिंग नहीं हो पाई.
पढ़ें: Exclusive : कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता उपचुनाव में मत करने वाली है : अरुण सिंह
जानकारी के अनुसार इस तरह विमान करीब 1 घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा. इसके बाद करीब 2 बजे पायलट विमान को वापस अहमदाबाद ले गया और 2 बजकर 40 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इसके बाद लगभग 2 घंटे बाद विमान ने दोबारा जैसलमेर के लिए उड़ान भरी और वापस जैसलमेर करीब 5 बजकर 15 मिनट पर पहुंचा, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी. वहीं, सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान में मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली और फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा किया.