ETV Bharat / state

जैसलमेर में अवैध बजरी और मेसेनरी स्टोन का परिवहन कर रहे 7 वाहन जब्त

जैसलमेर में बुधवार को अवैध बजरी और मेसेनरी स्टोन का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 3 डंपर को जब्त किया गया. खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. इस दौरान खनिज विभाग और परिवहन विभाग ने लाखों रुपये का राजस्व भी वसूला.

जैसलमेर में वाहन जब्त, Jaisalmer News
जैसलमेर में खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:59 AM IST

जैसलमेर. जिले में बुधवार को खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी और मेसेनरी स्टोन का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 3 डंपर को जब्त किया गया. इस दौरान खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा आर्थिक दंड के रूप में लाखों रुपये का राजस्व भी वसूला गया.

जैसलमेर में खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

पढ़ें: SPECIAL: जयपुर पुलिस ने किया 1,162 भिखारियों का सर्वे, ज्यादातर ने की सरकार से काम देने की मांग

कोतवाली थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि बुधवार को सम रोड पर अमरसागर तिराहे के पास संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक जांच कर बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

गौरतलब है कि जिले में लंबे वक्त से लगातार बजरी के अवैध खनन को लेकर शिकायत आ रही थी, जिसके बाद अब खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही अवैध खनन करने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: खाद्य प्रदार्थ की हुई सैंपलिंग, शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद

वहीं, कोतवाली पुलिस थाना ने बुधवार को नगर परिषद के साथ मिलकर पॉलिथीन प्रयोग के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दौरान 90 किलो पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गई. इस दौरान दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी गई.

जैसलमेर. जिले में बुधवार को खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी और मेसेनरी स्टोन का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 3 डंपर को जब्त किया गया. इस दौरान खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा आर्थिक दंड के रूप में लाखों रुपये का राजस्व भी वसूला गया.

जैसलमेर में खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

पढ़ें: SPECIAL: जयपुर पुलिस ने किया 1,162 भिखारियों का सर्वे, ज्यादातर ने की सरकार से काम देने की मांग

कोतवाली थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि बुधवार को सम रोड पर अमरसागर तिराहे के पास संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक जांच कर बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

गौरतलब है कि जिले में लंबे वक्त से लगातार बजरी के अवैध खनन को लेकर शिकायत आ रही थी, जिसके बाद अब खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही अवैध खनन करने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: खाद्य प्रदार्थ की हुई सैंपलिंग, शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद

वहीं, कोतवाली पुलिस थाना ने बुधवार को नगर परिषद के साथ मिलकर पॉलिथीन प्रयोग के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दौरान 90 किलो पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गई. इस दौरान दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.