जैसलमेर / बाड़मेर . पुलावामा अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी संबंध सामान्य नहीं हुए हैं. जिसका सीधा असर दोनों देशों की रिश्तेदारियों पर पड़ रहा हैं. खासतौर पर पाकिस्तान से आ रहे. हिन्दु पाक नागरिकों को वीजा मिलने में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं.
बता दें कि इसकी जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला. जब राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर से शादी रचाने के लिए पाकिस्तान गई 3 बारातों को शादी संपन्न होने के बाद बगैर दुल्हन के ही वापिस लौटना पड़ा क्यांकि तीनों दुल्हनों को भारतीय वीजा मिल नहीं पाया .
इसमें 2 बाराते जैसलमेर के बईया गांव से गई थी और एक बारात बाड़मेर के गिराफ थाना के गंगापुरा गांव से गई थी. बाड़मेर निवासी महेन्द्र सिंह शादी के बाद आज भी पाकिस्तान में दुल्हन के इंतजार में बैठा हैं. तीनों दुल्हनों को अभी तक वीजा ना मिलने से निराश उसके परिजन गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिले . साथ ही उनसे तीनों दुल्हनों को भारतीय वीजा दिलवाने में मदद करने की गुहार की ताकि वह जल्द अपने ससुराल आ सकें.