पोकरण. परमाणु नगरी में कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं बुधवार को फिर से कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ जिसके चलते पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दिए. वहीं पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को पूरे शहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिना कारण घूम रहे लोगों को चेतावनी दी.
तहसीलदार व ईओ ने किया शहर का औचक निरीक्षण
शहर में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हाेने के कारण पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत एवं पालिका ईओ तोफिक अहमद ने पूरे शहर का निरीक्षण कर लोगों को घर रहने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बिना कारण घूम रहे लोगों को चेतावनी दी. प्रशासन का कहना है कि बिना कारण लोग घर से बाहर निकल रहे है तो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अभी तक कई लोग कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन की पालना करते नजर नहीं आ रहे हैं. इसके कारण शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. पालिका ईओ तौफिक अहमद व पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत सहित कई अधिकारियों व कार्मिकों ने बुधवार को शहर के गांधी चौक, सदर बाजार, कुम्हारों की पोल, टेलीफाेन एक्सचेंज व अस्पताल रोड सहित पूरे शहर का निरीक्षण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 14622 नए पॉजिटिव केस, 62 की मौत
शहर में एक साथ 20 लोग हुए कोरोना संक्रमित
क्षेत्र में बुधवार को एक साथ 24 लोग कोरोना संक्रमित होने के कारण शहर में हड़कंप मच गया है. शहर में बुधवार को एक साथ 20 लोगों को कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ 4 पॉजिटिव रामदेवरा में सामने आए हैं, जिसके कारण शहरवासी एक बार फिर से दहशत में हैं. शहर में एक दिन छोड़कर दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो रहा है. अभी तक प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से अंकुश नहीं लगा पा रहा है.
चिकित्सा प्रशासन कर रहा है शहर का सर्वे
क्षेत्र में बुधवार को एक साथ 24 लोग कोरोना संक्रमित होने के साथ चिकित्सा प्रशासन में भी हडकंप मच गया है. वहीं चिकित्सा प्रशासन की ओऱ से शहर में आए कोरोना संक्रमित के घरों पर टीम की ओर से सैंपलिंग की जा रही है तथा शहर में बुर्जूग एवं युवा तथा गरीब परिवारों की भी सर्वे सूची तैयार की जा रही है. चिकित्सा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर हर वार्ड में तीन-तीन कार्मिक नियुक्त किए गए हैं. शहर के 25 वार्डों में चिकित्सा टीम की ओर से सर्वे कार्य किया जा रहा है तथा लोगों को कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन की जानकारी भी दी जा रही है.