जैसलमेर. जिले में बीते 11 मई से 13 मई के बीच 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इसमें 4 जैसलमेर मूल के प्रवासी थे. ऐसे में जिले में अब तक कुल आ चुके 3 हजार से अधिक प्रवासियों को लेकर लोगों में भय का माहौल है.
हालांकि, प्रशासन ने सभी की स्क्रीनिंग की है और लगभग 25 प्रतिशत के सैंपल लिए है. इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन करने के साथ ही इन पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जो संक्रमित मामले सामने आए है, उनके संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे है और अब तक 400 से अधिक सैंपल लिए जा चुके है.
राहत की खबर यह है कि इनमें से 200 की रिपोर्ट आ चुकी है और वह सभी कोरोना निगेटिव पाए गए है. वहीं, जैसलमेर जिले में गुरुवार देर रात तक 131 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 158 सैंपल लेकर भिजवाए गए है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जैसलमेर जिले में गुरुवार शाम तक जांच के लिए कुल 2870 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 2423 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. साथ ही बताया कि अब तक जिले में कुल 41 पॉजीटिव पाए गए हैं और 2342 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें 447 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.