जयपुर. जयपुर से विशेष विमान के द्वारा जैसलमेर आने वाले 2 कांग्रेसी विधायक अमित चाचाण और जगदीश जांगिड़ जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उन्हें होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विधायक जगदीश जांगिड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन भाजपा उसमें सफल नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा 70 सालों में देश को जो लोकतंत्र दिया गया है, उसको बचाने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रयास कर किया जा है, इसीलिए सभी विधायकों को जैसलमेर लाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में विधायक है और आज उनके साथ एक अन्य विधायक अमित चाचाण भी जैसलमेर पहुंचे हैं और इन दोनों विधायकों के साथ कांग्रेसी नेता संदीप चौधरी और अरुण कुमावत भी जैसलमेर पहुंचे हैं. वहीं विधायक अमित चाचाण ने कहा कि जैसलमेर में पहले से 100 विधायक पहुंच चुके हैं और अब हम 2 और यहां पहुंचे हैं.
यह भी पढे़ : राजस्थान सियासी संकटः स्वर्ण नगरी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायकों ने अदा की ईद की नमाज
बता दें कि राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार को 88 कांग्रेस और समर्थक विधायक जैसलमेर में बाड़ेबंदी कर ले जाया गया था. वहीं, इस बाड़ेबंदी में गहलोत सरकार के 7 मंत्री, 4 विधायक समेत माकपा के 2 विधायक अभी बाड़ेबंदी से दूर हैं.