ETV Bharat / state

शराब पीकर युवकों ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, शांति भंग के आरोप में 6 गिरफ्तार, गाड़ी जब्त - Jaipur latest news

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन (Drunken ruckus on road of Jaipur) चलाने और हंगामा करने के आरोप में 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवकों पर शांति भंग के साथ ही पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान अभद्रता का भी आरोप है.

Drunken ruckus on road
Drunken ruckus on road
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 1:55 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शनिवार की रात शराब पीकर (Drunken ruckus on road of Jaipur) वाहन चला रहे युवकों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. नाकाबंदी में पुलिस ने युवकों की गाड़ी को रोका तो सभी शराब के नशे में धुत थे. गाड़ी का चालान काटने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला. इस बीच नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों से युवकों की कहासुनी भी हुई. हालांकि, मामले की सूचना के बाद ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें बाद में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार की रात को शराब पीकर कुछ युवक कार में चिल्ला रहे थे. शराब के नशे में युवक तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे. रामगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी पर पुलिस ने कार को रोक दिया. कार रोकने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जब पुलिस ने कार का चालान काटने की कार्रवाई की तो युवकों ने पुलिस के जवानों के साथ अभद्रता की. इस दौरान सभी युवक शराब के नशे में धुत थे. पुलिस ने समझाइश करके मामले को शांत करने की भी कोशिश की, लेकिन युवकों ने बदतमीजी शुरू कर दी.

शांति भंग के आरोप में 6 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - महबूबा के लिए स्कूटी चोर बने करोड़पति बाप के बेटे!

इसके बाद हंगामा की सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और युवकों को हिरासत में लिया. साथ ही युवकों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. हंगामा करने वाले 6 युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शनिवार की रात शराब पीकर (Drunken ruckus on road of Jaipur) वाहन चला रहे युवकों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. नाकाबंदी में पुलिस ने युवकों की गाड़ी को रोका तो सभी शराब के नशे में धुत थे. गाड़ी का चालान काटने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला. इस बीच नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों से युवकों की कहासुनी भी हुई. हालांकि, मामले की सूचना के बाद ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें बाद में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार की रात को शराब पीकर कुछ युवक कार में चिल्ला रहे थे. शराब के नशे में युवक तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे. रामगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी पर पुलिस ने कार को रोक दिया. कार रोकने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जब पुलिस ने कार का चालान काटने की कार्रवाई की तो युवकों ने पुलिस के जवानों के साथ अभद्रता की. इस दौरान सभी युवक शराब के नशे में धुत थे. पुलिस ने समझाइश करके मामले को शांत करने की भी कोशिश की, लेकिन युवकों ने बदतमीजी शुरू कर दी.

शांति भंग के आरोप में 6 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - महबूबा के लिए स्कूटी चोर बने करोड़पति बाप के बेटे!

इसके बाद हंगामा की सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और युवकों को हिरासत में लिया. साथ ही युवकों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. हंगामा करने वाले 6 युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.