जयपुर. राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने चाकू से युवक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने सोमवार को हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया (6 murder accused arrested in Jaipur) है. पुलिस ने आरोपी साकिर खान, आरिफ, समीर खान, जुबेर, अहमद मुगल और अमन खान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए गत 22 दिसंबर को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक परिवादी रेहान खान ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि गत 22 दिसंबर को शब्बीर आरिफ और अन्य कर्मचारी दिन के समय फ्लिपकार्ट हब में काम कर रहे थे. रात को ड्यूटी से ऑफ होने के बाद फ्लिपकार्ट हब के सामने वे चाय की दुकान पर बैठे हुए थे. आरिफ, साकिर और शब्बीर आपस में बातचीत कर रहे थे. इस बीच आरिफ ने फोन कर एक दर्जन से अधिक युवकों को बुलवा लिया.
पढ़ें: धौलपुर : बेइज्जती का बदला लेने के लिए 12 साल के मासूम को मारी गोली
युवकों के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे के पाइप और चाकू थे. आरोपियों ने शब्बीर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने शब्बीर के सीने पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए. साकिर और उसके अन्य साथियों ने शब्बीर को चाकू और लाठी-डंडों से हमला करके गंभीर घायल कर दिया. आरोपियों ने शब्बीर के साथ मौजूद अन्य लोगों से भी मारपीट की. शब्बीर को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें: गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती होने पर की फायरिंग, टाइगर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
घटना से पहले 20 दिसंबर को शब्बीर और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने शब्बीर की हत्या करने का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले. आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सभी आरोपियों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है.
पढ़ें: रेप की कोशिश करने पर महिला ने मारा था थप्पड़, आरोपी ने बदला लेने के लिए सिर पत्थर से कुचला
पुलिस के मुताबिक आरिफ फ्लिपकार्ट कंपनी में लोडिंग का काम करता है. घटना के 2 दिन पहले 20 दिसंबर को आरिफ और शब्बीर के बीच ट्रक में माल लोड करने को लेकर कहासुनी हो गई थी. उसने कहासुनी की बात अपने दोस्त शाकिर को बताई थी. दोनों ने अपनी बेज्जती महसूस करते हुए शब्बीर को मारने का प्लान बनाया. आरिफ ने अपने साथियों को 2 दिन पहले ही घटना का बदला लेने के लिए बताया था. आरोपी शास्त्री नगर के पास खाली जगह में एकत्रित होकर प्लान के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर शब्बीर को मारने के लिए गए थे.