जयपुर. राजधानी जयपुर में शराब पार्टी के दौरान हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी ओमप्रकाश और नरसीलाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक आरोपी पूर्व में हत्या का चालनसुधा मुजरिम रहा है. कार्यवाहक डीसीपी अवनीश कुमार ने जानकारी दी. दरअसल, जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पत्थर से कूचलकर युवक की हत्या करना बताया गया.
राजधानी जयपुर में शिप्रा पथ थाना इलाके के B2 बाईपास चौराहे के पास की वारदात हुई. थाना एसएचओ महेंद्र सिंह समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ मृतक की पहचान चंचल नाथ के रूप में की. चंचल फैक्ट्री में मजदूरी करता था. शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के साथ आपस में लड़ाई-झगड़े के दौरान हत्या की बात सामने आ रही थी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी. वहीं, आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा था. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था.
पढ़ें. Kota Crime News: पड़ोसी की हत्या के आरोप में 3 भाई गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई धाराएं
थाना एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया था कि श्रीराम कॉलोनी बी-2 बाईपास पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की पहचान आसाम निवासी चंचल नाथ के रूप में हुई है. करीब 20-25 साल से वह जयपुर में ही रहकर मजदूरी करता था. चंचल अकेले ही रह रहा था. बुधवार को चंचल के तीन-चार साथी भी उसके साथ थे. सभी ने आपस में बैठकर शराब पार्टी की थी. दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.