जयपुर. राजधानी जयपुर में शादी की शॉपिंग करने आई युवती का शव सोमवार को रेल की पटरियों पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल (Youth Girl Found Dead on Railway Track in Jaipur) गई. युवती की मौत की खबर से परिवार में शादियों की खुशियों के बीच मौत का मातम छा गया. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी के मुताबिक सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि गौरव टावर के पास रेल की पटरी पर युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक युवती की पहचान 25 वर्षीय निशा सैनी के रूप में हुई है. युवती जयपुर के मानसरोवर इलाके में मान्यावास के पास रहती थी. युवती की फरवरी 2023 में शादी होने वाली थी. शादी से पहले वह शॉपिंग के लिए गौरव टावर गई थी. युवती ने गौरव टावर के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया.
पढ़ें. जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका
लोगों ने रेल की पटरी पर युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना (Youth Girl went for wedding shopping Found Dead) दी. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले को सुसाइड मानकर जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आ पाई है. युवती के परिजनों ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.