चाकसू (जयपुर). सालभर की कड़ी मेहनत पर किसी कारणवश पानी फिरते दिखे तो मेहनत कस व्यक्ति अवसाद में आ ही जाता है लेकिन इस अवसाद में आकर कोई बड़ा कदम उठाले. इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं है.
ऐसा ही एक वाकिया शिवदासपुरा थाना इलाके में एक निजी इंस्टीच्यूट में एग्जाम देने आए एक परीक्षार्थी ने गोनेर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करली. बता दें कि प्रारंभिक तौर में घटना के पीछे के कारण परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला. जिससे अवसाद में आकर उसने कदम उठाया. मृतक के भाई ने शिवदासपुरा में उक्त परीक्षा सेंटर प्रबधन के खिलाफ मुकदमा थाने में पेश किया है.
यह भी पढ़ें. Churu Road Accident: दुल्हन के भाई की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
पुलिस की माने तो मृतक मुकेश कुमार बराला पुत्र भगवान सहाय जाट, ग्राम खेजरोली चौमूं गोविंदगढ़ निवासी हैं. परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जिसने बीते शनिवार को अवसाद में आकर आत्महत्या की घटना करने पर विवश हो गया. हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि इसके पीछे घटना का अन्य पहलू भी हो सकता है. रविवार को शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मृग दर्जकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्दगी कर दिया गया.