ETV Bharat / state

World Heritage Day 2023 : राजस्थानी अंदाज में सैलानियों का स्वागत, सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश रहा निशुल्क - Tourism in Rajasthan

वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर जयपुर में राजस्थानी अंदाज में सैलानियों का स्वागत किया गया. इस दौरान टूरिस्ट गाइडों का भी सम्मान किया गया और सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहा.

World Heritage Day 2023
राजस्थानी अंदाज में सैलानियों का स्वागत
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:19 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. विश्व विरासत दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी जयपुर में सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट समेत तमाम स्मारकों पर सैलानियों के तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहा.

वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में टूरिस्ट गाइडो का भी सम्मान किया गया. टूरिस्ट गाइड फेडरेशन फॉर ऑल आमेर गाइड एसोसिएशन की ओर से आमेर के वरिष्ठ नागरिकों, वरिष्ठ पथ-प्रदर्शकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने की. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र, टूरिस्ट गाइड फेडरेशन फॉर ऑल आमेर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.

पढ़ें : World Heritage Day 2023 : विश्व धरोहर की सूची में शामिल जयपुर की 3 विरासत, कलाकारी के मुरीद हैं पर्यटक

कलाकारों ने जीवंत कला का प्रदर्शन किया और शहनाई वादन के साथ तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. काफी संख्या में पर्यटकों ने आमेर महल, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट का विजिट किया. पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के अवसर पर आमेर महल परिसर में टूरिस्ट गाइड, पुजारी, आर्टिस्ट, आमेर महल के अधिकारी और कर्मचारियों और आमेर के प्रथम नागरिकों का सम्मान किया गया है. कोई भी विरासत अपने आप नहीं बनती है. विरासत यहां के कल्चर और लोगों से बनती है. आमेर टूरिस्ट गाइड फेडरेशन की ओर से यह बहुत अच्छी पहल की गई है.

गायत्री राठौड़ ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे प्रयास किया जाएगा कि पर्यटकों की संख्या के साथ ही उनका स्टे बढ़ाया जाए, ताकि लोकल इकोनामी को फायदा हो. किस तरह से नए-नए टूरिज्म प्रोडक्ट लोगों के सामने ला सके, इस पर प्रयास किया जा रहा है. टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया है. टूरिज्म में इन्वेस्टर्स भी आ रहे हैं. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन का भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन फॉरेन टूर ऑपरेटर के बेस पर ही चलती है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. विश्व विरासत दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी जयपुर में सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट समेत तमाम स्मारकों पर सैलानियों के तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहा.

वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में टूरिस्ट गाइडो का भी सम्मान किया गया. टूरिस्ट गाइड फेडरेशन फॉर ऑल आमेर गाइड एसोसिएशन की ओर से आमेर के वरिष्ठ नागरिकों, वरिष्ठ पथ-प्रदर्शकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने की. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र, टूरिस्ट गाइड फेडरेशन फॉर ऑल आमेर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.

पढ़ें : World Heritage Day 2023 : विश्व धरोहर की सूची में शामिल जयपुर की 3 विरासत, कलाकारी के मुरीद हैं पर्यटक

कलाकारों ने जीवंत कला का प्रदर्शन किया और शहनाई वादन के साथ तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. काफी संख्या में पर्यटकों ने आमेर महल, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट का विजिट किया. पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के अवसर पर आमेर महल परिसर में टूरिस्ट गाइड, पुजारी, आर्टिस्ट, आमेर महल के अधिकारी और कर्मचारियों और आमेर के प्रथम नागरिकों का सम्मान किया गया है. कोई भी विरासत अपने आप नहीं बनती है. विरासत यहां के कल्चर और लोगों से बनती है. आमेर टूरिस्ट गाइड फेडरेशन की ओर से यह बहुत अच्छी पहल की गई है.

गायत्री राठौड़ ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे प्रयास किया जाएगा कि पर्यटकों की संख्या के साथ ही उनका स्टे बढ़ाया जाए, ताकि लोकल इकोनामी को फायदा हो. किस तरह से नए-नए टूरिज्म प्रोडक्ट लोगों के सामने ला सके, इस पर प्रयास किया जा रहा है. टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया है. टूरिज्म में इन्वेस्टर्स भी आ रहे हैं. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन का भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन फॉरेन टूर ऑपरेटर के बेस पर ही चलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.