बस्सी (जयपुर). कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से करोड़ो मजदूर आर्थिक तंगी से अपने घर की ओर लौट गए थे. इतने बड़े पैमाने पर हुए प्रवासी श्रमिक पलायन ने सूबे के किसानों और उद्योगपतियों को गहरी चिंता में डाल दिया था.
ऐसे में अनलॉक के साथ जिदंगी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है और इंडस्ट्री भी शुरू हो रही है. जिसके बाद प्रवासी मजदूर वापस प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित पूरे राज्य भर में लौट रहे हैं. गौरतलब है कि इस बार प्रवासी मजदूर आ नहीं रहे, बल्कि उन्हें पूरे आदर-सम्मान के साथ लाया जा रहा है.
पढे़ंः राजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत, चूरू में एक विवाहिता ने दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला
राजस्थान के उद्योगपति प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर परिवहन व्यवस्था मुहैया करवाकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से ला रहे हैं. उनकी आमद का सिलसिला दिन-प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रहा है. फिलहाल आने वालों में ज्यादा तादाद ईंट भट्ठों के मजदूरों की है. वहीं, उद्योगपति प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान वापस लाने के लिए उनके टिकट तक बुक करवाने शुरू कर दिए हैं. साथ ही अग्रिम राशि भी उनके खातों में डाली जा रही है.
बता दें कि तीन महीने पहले कोरोना के कहर और लॉकडाउन के कारण सभी वर्गों के काम-धंधे चौपट हो गए थे. वहीं, प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ी हो गई थी. उस समय ना तो उनके पास रहने के लिए घर था, वहीं खाने के लिए खाना. जिसको देखते हुए लाखों मजदूर पैदल ही घर की ओर पलायन कर गए थे.