डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को दूसरे दिन जनसुनवाई की. सर्किट हाउस में जनसुनवाई में कई लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दीं. मुख्यमंत्री ने कई मामलों में अधिकारियों को लोगों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान एक महिला ने अपने भाई की संदिग्ध मौत की शिकायत पर पुलिस की ओर से धमकाने का आरोप लगाया. अपनी पीड़ा सुनाते महिला रो पड़ी.
जनसुनवाई में देवला गांव निवासी एक महिला ने अपनी भाई की संदिग्ध मौत का अभी तक पुलिस की ओर से खुलासा नहीं करने और धमकाने के आरोप लगाए. मुख्यमंत्री को पीड़ा सुनाते हुए महिला रो पड़ी. मुख्यमंत्री ने उसे तसल्ली देते हुए इसमें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. महिला ने न्याय नहीं मिलने पर खुद आत्महत्या करने की तक की बात कही. वहीं चौरासी थाना क्षेत्र में पथराव में 2 साल के बालक की मौत के मामले में मासूम की मां ने भी न्याय की मांग की. दोनों मामलो में सीएम ने एसपी से जानकारी लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ेंः Good News for Women : राजस्थान में महिलाओं को स्मार्टफोन 25 जुलाई से देगी गहलोत सरकार
जनसुनवाई में एक नन्ही बालिका ने सीएम अशोक गहलोत को गुलाब का फूल दिया, जिस पर सीएम ने बालिका को दुलारा. सीएम की जनसुनवाई में डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के उपसभापति ने अपने ही बोर्ड पर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात उठाई. उपसभापति सुदर्शन जैन ने गेपसागर झील के नालों पर अतिक्रमण की शिकायत की. टीएसपी बेरोजगार संघ ने टीएसपी क्षेत्र में रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग की.
मेडिकल कॉलेज में यूटीबी पर लगे कार्मिकों को स्थाई करने, निजी बस एसोसिएशन ने डूंगरपुर शहर में निजी बस स्टेंड की मांग की. इसके अलावा जनसुनवाई में लोगां ने अपने व्यक्तिगत समस्या को लेकर ज्ञापन भी सीएम को दिए. जिस पर सीएम ने जिला कलेक्टर को स्थानीय समस्याओं का जल्द समाधान के निर्देश दिए. वहीं जनसुनवाई में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने भी सीएम को शिकायत की. जनसुनवाई के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए.