जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सर्दी अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ रही है. शनिवार रात को भी प्रदेश के कई इलाकों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.
सीकर के फतेहपुर का तापमान -4 डिग्री चला रहा है. सीकर का तापमान -1 डिग्री और माउंट आबू, जोबनेर का तापमान भी -1 पॉइंट 5 डिग्री तक चला गया है. इसके साथ ही अब प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ चुकी है, क्योंकि फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें:अलविदा 2019 : झालावाड़ में बारिश ने मचाई थी भयंकर तबाही, आज भी नहीं भूले लोग
मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में जैसे-जैसे दिसंबर खत्म होगा वैसे- वैसे तापमान में और कमी देखने को मिलेगी. 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक प्रदेश में तेज घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी भी दी है.