ETV Bharat / state

CM की चल रही थी मीटिंग, तड़पता रहा मरीज, SMS अस्पताल में बीमार पति को लेकर घूमती रही महिला

सीएम अशोक गहलोत शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे. सीएम ने इलाज से जुड़ी मशीनों का उद्घाटन किया. सीएम के दौरे के दौरान एक महिला ब्रेन हेमरेज से पीड़ित अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल में भटकती (Wife runs around SMS hospital for husband) रही, वहीं चिकित्स मुख्यमंत्री गहलोत के साथ वार्ता करने में व्यस्त रहे.

ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पति को लेकर घूमती रही महिला
ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पति को लेकर घूमती रही महिला
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Oct 23, 2022, 8:44 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इलाज से जुड़ी विभिन्न मशीनों का उद्घाटन किया सीएम अशोक गहलोत ने न्यूरो सर्जरी से संबंधित मशीनों का उद्घाटन किया. लेकिन जब तक सीएम गहलोत अस्पताल में रहे तब तक मरीजों के इलाज के लिए गेट बंद कर दिए गए और ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जब ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज करीब 1 घंटे से अधिक समय तक इलाज के लिए तड़पता रहा और उसकी पत्नी अधिकारियों से गुहार लगाती (Woman wandering for treatment of patient) रही.

महिला ने बताया कि उनके पति को ब्रेन हेमरेज हो गया है और अपने पति का इलाज कराने के लिए वह एसएमएस अस्पताल पहुंची. इस दौरान महिला के पति की ईईजी जांच होनी थी. लेकिन सीएम अशोक गहलोत उस दौरान चिकित्सकों के साथ गुप्त वार्ता कर रहे थे तो ऐसे में महिला को इलाज के पति को इलाज के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली और महिला इलाज के लिए गुहार लगाती रही, महिला के पति को तकरीबन डेढ़ घंटे तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा.

महिला ने साझा किया दर्द

पढ़ें: एसएमएस अस्पताल ने रचा इतिहास...मरीज को बिना चीरा लगाए किया कैंसर का इलाज

महिला का कहना है कि वो इलाज के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन उनसे कहा गया कि सीएम की मीटिंग चल रही है ऐसे में कुछ समय बाद आना. महिला अपने पति को तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्ट्रेचर पर लेटा कर इधर-उधर घूमती रही वहीं अस्पताल के चिकित्सक सीएम अशोक गहलोत से वार्ता में व्यस्त रहें. हालांकि कुछ देर बाद लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद महिला के पति को इलाज मिल पाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इलाज से जुड़ी विभिन्न मशीनों का उद्घाटन किया सीएम अशोक गहलोत ने न्यूरो सर्जरी से संबंधित मशीनों का उद्घाटन किया. लेकिन जब तक सीएम गहलोत अस्पताल में रहे तब तक मरीजों के इलाज के लिए गेट बंद कर दिए गए और ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जब ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज करीब 1 घंटे से अधिक समय तक इलाज के लिए तड़पता रहा और उसकी पत्नी अधिकारियों से गुहार लगाती (Woman wandering for treatment of patient) रही.

महिला ने बताया कि उनके पति को ब्रेन हेमरेज हो गया है और अपने पति का इलाज कराने के लिए वह एसएमएस अस्पताल पहुंची. इस दौरान महिला के पति की ईईजी जांच होनी थी. लेकिन सीएम अशोक गहलोत उस दौरान चिकित्सकों के साथ गुप्त वार्ता कर रहे थे तो ऐसे में महिला को इलाज के पति को इलाज के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली और महिला इलाज के लिए गुहार लगाती रही, महिला के पति को तकरीबन डेढ़ घंटे तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा.

महिला ने साझा किया दर्द

पढ़ें: एसएमएस अस्पताल ने रचा इतिहास...मरीज को बिना चीरा लगाए किया कैंसर का इलाज

महिला का कहना है कि वो इलाज के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन उनसे कहा गया कि सीएम की मीटिंग चल रही है ऐसे में कुछ समय बाद आना. महिला अपने पति को तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्ट्रेचर पर लेटा कर इधर-उधर घूमती रही वहीं अस्पताल के चिकित्सक सीएम अशोक गहलोत से वार्ता में व्यस्त रहें. हालांकि कुछ देर बाद लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद महिला के पति को इलाज मिल पाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Last Updated : Oct 23, 2022, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.