ETV Bharat / state
राजस्थान में अबतक बारिश का क्या हाल रहा है, जाने एक CLICK में - जयपुर
प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बदल चुका है. पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. सीकर में अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने से मौत भी हो गई. जयपुर में भी मकान ढह जाने की घटनाएं सामने आ रही है. कई जिलो में मेघ जमकर बरस रहे है.
राजस्थान में जमकर बरसे मेघ
By
Published : Jul 26, 2019, 10:08 PM IST
| Updated : Jul 26, 2019, 11:26 PM IST
जयपुर. राजस्थान में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. सीकर में बारिश का कहर ऐसा बरपा कि अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने से मौत भी हो गई. वहीं जयपुर में कई मकान ढह जाने की बात सामने आ रही है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जाकर आमजन की जान भी बचा रही है.
दरअसल प्रदेश के कई जिलो में बारिश का कहर जारी है. बारां में भी अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. अभी तक कुल 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में कई हिस्सों में गुरुवार से बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते 2 दिनों में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार की डूबने से जबकि एक अन्य की दीवार गिरने से मौत हुई है. इसके अलावा नाले में बहे एक युवक का शव अभी तक पता भी नहीं चल पाया है.
राजस्थान में जमकर बरसे मेघ सीकर के अलावा जयपुर, टोंक, बारां में भी शुक्रवार को बारिश दौर लगातार जारी है. जयपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई है. बारां के शाहाबाद में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक 580 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं भारी बारिश में टोंक में दतवास कस्बा टापू बन चुका है.
यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस का बड़ा अधिकारी RPS महमूद खान 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर में 2 महिलाओं की बचाई जान
जयपुर में तेज बारिश के चलते करनी विहार, वैशाली नगर, कालवाड़ रोड, गिरधर मार्ग, हसनपुरा, शास्त्री नगर, जल महल, रामगढ़ मोड़ सहित शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं. साथ ही मड पंप भी पानी निकालने के लिए भेजे गए हैं. शहर के गलता तीर्थ तो में तो सड़क का एक हिस्सा भी ढह गया है.
वहीं कच्ची बस्ती विद्याधर नगर में एक मकान भी गिर गया. सिविल डिफेंस की टीम ने राहत कार्य चला कर दो महिलाओं को बाहर निकाला. वहीं चाकसू की बात करें तो चाकसू के एक तालाब टूटने से गांव जलमग्न हो गया. वहां भी सिविल डिफेंस की टीमों ने बचाव व राहत कार्य चलाया.
बारां में कुछ ऐसा रहा बारिश का हाल-
बारां के शाहबाद में अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी रहा. जहां पर 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई तो भंवरगढ़ में 315 मिलीमीटर और किशनगंज में 314 तथा अटरू में 355 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वहीं नदियों में भी पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई है.
झुंझुनू में भी जमकर बरसे मेघ-
झुंझुनू जिले की बात की जाए तो झुंझुनू के कई गांवों में पानी भर गया. जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य चलाया गया. हालांकि वहां पर किसी भी तरह की जनहानि की सूचना सामने नहीं आई.
यह भी पढ़े: आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...
कोटा में बारिश के लिए मनाए गए भैरूजी-
कोटा में सुबह ही बादल छा गए लोग बारिश का इंतजार करने लगे. लेकिन दिन भर मेघ नहीं बरसे. ऐसे में लोगों को उमस और गर्मी से परेशान रहना पड़ा. सुबह कुछ देर रिमझिम बारिश शुरू हुई थी. लेकिन पूरे दिन रिमझिम फुहारों के अलावा बारिश नहीं हुई. हालांकि नगर निगम ने मान्यता अनुसार गड़े भेरूजी की पूजा करवाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा में अब अच्छी बारिश हो जाएगी.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी-
मौसम विभाग की मानें तो विभाग के द्वारा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें जयपुर सहित कई जिले ऐसे हैं, जिनके अंतर्गत विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जिसका मतलब है कि आमजन घर के बाहर ना निकले.
खराब मौसम का असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी-
राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर लगातार अपने परवान पर है. ऐसे में इसका असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. ट्रेन भी अपने तय समय से लेट हो रही है. वहीं हवाई मार्ग भी प्रभावित हुआ है. जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीते 24 घंटे में कहां कितने एमएम बारिश हुई-
वनस्थली में 36.8
अलवर में 40.0
- जयपुर में 93.5
- पिलानी में 72.2
- सीकर में 127.6
- कोटा में 5.6
- सवाईमाधोपुर में 97.0
- माउंट आबू में 2.0
- बीकानेर में 6.2
- चूरू में 97.4
- गंगानगर में 4.6
जयपुर. राजस्थान में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. सीकर में बारिश का कहर ऐसा बरपा कि अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने से मौत भी हो गई. वहीं जयपुर में कई मकान ढह जाने की बात सामने आ रही है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जाकर आमजन की जान भी बचा रही है.
दरअसल प्रदेश के कई जिलो में बारिश का कहर जारी है. बारां में भी अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. अभी तक कुल 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में कई हिस्सों में गुरुवार से बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते 2 दिनों में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार की डूबने से जबकि एक अन्य की दीवार गिरने से मौत हुई है. इसके अलावा नाले में बहे एक युवक का शव अभी तक पता भी नहीं चल पाया है.
राजस्थान में जमकर बरसे मेघ सीकर के अलावा जयपुर, टोंक, बारां में भी शुक्रवार को बारिश दौर लगातार जारी है. जयपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई है. बारां के शाहाबाद में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक 580 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं भारी बारिश में टोंक में दतवास कस्बा टापू बन चुका है.
यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस का बड़ा अधिकारी RPS महमूद खान 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर में 2 महिलाओं की बचाई जान
जयपुर में तेज बारिश के चलते करनी विहार, वैशाली नगर, कालवाड़ रोड, गिरधर मार्ग, हसनपुरा, शास्त्री नगर, जल महल, रामगढ़ मोड़ सहित शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं. साथ ही मड पंप भी पानी निकालने के लिए भेजे गए हैं. शहर के गलता तीर्थ तो में तो सड़क का एक हिस्सा भी ढह गया है.
वहीं कच्ची बस्ती विद्याधर नगर में एक मकान भी गिर गया. सिविल डिफेंस की टीम ने राहत कार्य चला कर दो महिलाओं को बाहर निकाला. वहीं चाकसू की बात करें तो चाकसू के एक तालाब टूटने से गांव जलमग्न हो गया. वहां भी सिविल डिफेंस की टीमों ने बचाव व राहत कार्य चलाया.
बारां में कुछ ऐसा रहा बारिश का हाल-
बारां के शाहबाद में अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी रहा. जहां पर 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई तो भंवरगढ़ में 315 मिलीमीटर और किशनगंज में 314 तथा अटरू में 355 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वहीं नदियों में भी पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई है.
झुंझुनू में भी जमकर बरसे मेघ-
झुंझुनू जिले की बात की जाए तो झुंझुनू के कई गांवों में पानी भर गया. जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य चलाया गया. हालांकि वहां पर किसी भी तरह की जनहानि की सूचना सामने नहीं आई.
यह भी पढ़े: आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...
कोटा में बारिश के लिए मनाए गए भैरूजी-
कोटा में सुबह ही बादल छा गए लोग बारिश का इंतजार करने लगे. लेकिन दिन भर मेघ नहीं बरसे. ऐसे में लोगों को उमस और गर्मी से परेशान रहना पड़ा. सुबह कुछ देर रिमझिम बारिश शुरू हुई थी. लेकिन पूरे दिन रिमझिम फुहारों के अलावा बारिश नहीं हुई. हालांकि नगर निगम ने मान्यता अनुसार गड़े भेरूजी की पूजा करवाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा में अब अच्छी बारिश हो जाएगी.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी-
मौसम विभाग की मानें तो विभाग के द्वारा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें जयपुर सहित कई जिले ऐसे हैं, जिनके अंतर्गत विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जिसका मतलब है कि आमजन घर के बाहर ना निकले.
खराब मौसम का असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी-
राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर लगातार अपने परवान पर है. ऐसे में इसका असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. ट्रेन भी अपने तय समय से लेट हो रही है. वहीं हवाई मार्ग भी प्रभावित हुआ है. जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीते 24 घंटे में कहां कितने एमएम बारिश हुई-
वनस्थली में 36.8
अलवर में 40.0
- जयपुर में 93.5
- पिलानी में 72.2
- सीकर में 127.6
- कोटा में 5.6
- सवाईमाधोपुर में 97.0
- माउंट आबू में 2.0
- बीकानेर में 6.2
- चूरू में 97.4
- गंगानगर में 4.6
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है,,,,,,, जिसके अंतर्गत सीकर में अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने की वजह से मौत भी हो चुकी है ,,,,,,,,तो वही जयपुर के अंदर कई मकान ढह जाने की सूचना सामने आ रही है,,,,, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जाकर आमजन की जान भी बचा रही है ,,,,,,,बारां में भी अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है,,,,,,, साथ ही वहां पर अभी तक कुल 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है,,,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान में कई हिस्सों में गुरुवार से बारिश का दौर लगातार जारी है ,,,,,,सीकर में भारी बारिश के चलते 2 दिनों में 5 लोगों की मौत हो गई है,,,,,, इनमें चार की डूबने से जबकि एक अन्य की दीवार गिरने से मौत हुई है ,,,,,,इसके अलावा नाले में बहे एक युवक का शव अभी तक पता भी नहीं चल पाया है,,,,,, सीकर के अलावा जयपुर, सीकर ,टोंक, बारा, में भी शुक्रवार को बारिश दौर लगातार जारी है,,,, जयपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई है ,,,,,,,बारां की शाहाबाद में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक 580 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई ,,,,भारी बारिश में टॉक में दतवास कस्बा टापू बन गया,,,,,,
-जयपुर में 2 महिलाओं की बचाई जान
जयपुर में तेज बारिश के चलते करनी विहार, वैशाली नगर, कालवाड रोड, गिरधर मार्ग ,हसनपुरा ,शास्त्री नगर ,जल महल, रामगढ़ मोड़ ,सहित शहर के कई इलाकों में बारिश के चलते पानी भर गया नगर निगम में जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं ,,,,साथी मड पंप बी पानी निकालने के लिए भेजे गए हैं ,,,,,,,शहर के गलता तीर्थ तो मैं सड़क का एक हिस्सा भी ढह गया है,,,,,, वही कच्ची बस्ती विद्याधर नगर में एक मकान भी गिर गया सिविल डिफेंस की टीम ने राहत कार्य चला कर दो महिलाओं को बाहर निकाला,,,,,, वहीं चाकसू की बात करें तो चाकसू के एक तालाब टूटने से गांव जलमग्न हो गया,,,,,,, वहां भी सिविल डिफेंस की टीमों ने बचाव व राहत कार्य चलाया,,,,,,
--बारा में भी नदी नाले उफान पर
बारां के शाहबाद में अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है,,,,,, वहां पर 580 मिलीमीटर भंवरगढ़, में 315 मिलीमीटर और किशनगंज में 314 तथा अटरू में 355 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई,,,,,, वही नदियों में भी पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई है,,,,, झुंझुनू जिले की बात की जाए तो झुंझुनू के कई गांवों में पानी भर गया ,,, जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य चलाया गया ,,,,,,,,हालांकि वहां पर किसी भी तरह की जनहानि की सूचना सामने आई,,,,,,
--मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की मानें तो विभाग के द्वारा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी ,भीलवाड़ा ,दौसा ,धौलपुर ,जयपुर ,झालावाड़, झुंझुनू, करौली ,कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, तथा पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है,,,, इसमें जयपुर सहित कई जिले ऐसे हैं,,, जिनके अंतर्गत विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करा हुआ है,,, इसका मतलब बात की ओर से आमजन को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत जारी की है,,,,,,,
--खराब मौसम का असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी
राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर लगातार अपने परवान पर है,,,,,, ऐसे में इसका असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है,,,,,, एयरपोर्ट्स पर1 को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिल पा रही है,,,,,, तो वही ट्रेन भी अपने तय समय से लेट हो रही है ,,,,,,,जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,,,,,,,, तो वहीं दूसरी और तेज बारिश के चलते रोड यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला है,,,,,,
--बीते 24 घंटे में यहां बरसे में (मि मि )
वनस्थली 36.8
अलवर 40.0
जयपुर 93.5
पिलानी 72.2
सीकर 127.6
कोटा 5.6
सवाईमाधोपुर 97.0
माउंट आबू 2.0
बीकानेर 6.2
चूरू 97.4
गंगानगर 4.6
Conclusion:
Last Updated : Jul 26, 2019, 11:26 PM IST