जयपुर. प्रदेश में इस मानसून में बीसलपुर बांध पूरा भरने के बाद जलदाय विभाग जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाएगा. इसके निर्देश प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को 72 घंटे या अधिक अंतराल पर पानी सप्लाई के समय अंतराल को भी कम करने को कहा है. जाहिर है जयपुर और टोंक जिले की पानी सप्लाई में भी बढ़ोतरी की जाएगी.
प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने जलदाय विभाग को जयपुर, अजमेर शहर और टोंक के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. सचिव ने सितंबर 2019 से अगस्त 2020 तक का प्रत्येक माह में प्रत्येक शहर व ग्रामीण इलाके के पानी की मांग के वितरण पर विस्तृत चर्चा के बाद टोंक जिले और जयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए प्रत्येक महीने के वितरण प्लान को स्वीकृति दी और इसके तहत 1 सितंबर से पानी सप्लाई में बढ़ोतरी की जाएगी.
पढ़ें: ट्रिपल तलाक फिर गूंजा, 55 साल की महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक
जयपुर और अजमेर के सप्लाई प्लान को भी आगामी दिनों में अंतिम रूप देकर 1 सितंबर से लागू किया जाएगा. जयपुर, अजमेर, टोंक जिला में जहां भी 72 घंटे अधिक अंतराल से जल का वितरण किया जा रहा है इस अंतराल को भी कम करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
मुख्य चीफ इंजीनियर आईडी खान ने कहा कि अजमेर शहर में 72 घंटे और अजमेर के ग्रामीण क्षेत्र में 96 घंटों से पानी सप्लाई किया जा रहा था लेकिन आगामी 1 सितंबर से अजमेर के शहरी क्षेत्र में 48 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे से पानी सप्लाई किया जाएगा. खान ने कहा कि इसी तरह से जयपुर और टोंक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी इस पर अभी कोई चर्चा नहीं की गई है.