जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिले के लिए रविवार का दिन महत्वपूर्ण दिन है. रविवार एक सितंबर से चारों जिलों के लिए बीसलपुर बांध से सप्लाई होने वाले पानी की मात्रा में बढ़ोतरी की जाएगी. बीसलपुर बांध पूरा बनने के बाद जलदाय विभाग ने यह निर्णय लिया है.
बता दें कि बीसलपुर बांध जयपुर, अजमेर, टोंक, दोसा जिले की लाइफ लाइन है और इन चारों जिलों को बीसलपुर बांध से पानी सप्लाई किया जाता है. इस मानसून में बीसलपुर बांध पूरा भर चुका है और ओवरफ्लो होने के बाद बीसलपुर बांध से बनास नदी में पानी की निकासी लगातार की जा रही है.
बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए पहले 330 एमएलडी पानी लिया जा रहा था लेकिन एक सितंबर रविवार से बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए 360 एमएलडी पानी लिया जाएगा. जयपुर शहर के लिए 214 एमएलडी पानी ट्यूबवेल से वर्तमान में लिया जा रहा है. इस तरह जयपुर में 574 एमएलडी पानी रविवार से सप्लाई किया जाएगा. इसी तरह से जयपुर ग्रामीण के लिए पहले बीसलपुर बांध से 45 एमएलडी पानी लिया जा रहा था जिसे बढ़ाकर अब 60 एमएलडी किया गया है. अजमेर के लिए बीसलपुर बांध से पहले 275 एमएलडी पानी लिया जाता था लेकिन अब बीसलपुर बांध से अजमेर के लिए 315 एमएलडी पानी लिया जाएगा.
टोंक जिले के लिए बीसलपुर बांध से पहले 40 एमएलडी पानी लिया जा रहा था अब रविवार से टोंक जिले के लिए 55 एमएलडी पानी लिया जाएगा. दौसा जिले की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से दौसा जिले के लिए दो एमएलडी पानी लिया जा रहा था और रविवार से बीसलपुर बांध से दोसा जिले के लिए ढाई एमएलडी पानी सप्लाई किया जाएगा.
जयपुर शहर में रविवार से वाटर सप्लाई की अवधि 45 मिनट से बढ़ाकर 60 मिनट की जाएगी. अजमेर में वर्तमान में 72 घंटे में पेयजल सप्लाई की जा रही है लेकिन रविवार से यह समय अवधि घटकर 48 घंटे की रह जाएगी. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में 96 घंटे से पानी सप्लाई किया जाता था रविवार से वहां 72 घंटे में पानी सप्लाई किया जाएगा.