जयपुर. मानसून के सावन में बेरुखी के बाद अब भादव में मेहरबानी शुरू हुई. राजधानी में मौसम में आए बदलाव के कारण शहर के कई स्थानों पर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो काफी देर तक चला. दूदू, मौजमाबाद, नरेना, सेवा और फागी में रोड पर बारिश से जलजमाव होने वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दूदू और मौजमाबाद में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, झमाझम बारिश होने के बाद तालाबों में पानी की आवक शुरू हुई. सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोजमाबाद के नयासागर बांध में लगभग 4 फीट पानी की आवक हुई. उधर गागरडू के बांध में 3 फीट से पानी की आवक हुई. जबकि प्रमुख बांध छाप्परवाड़ा में अभी तक पानी की आवक नहीं हुई.
पढ़ेंः कोटा: राहत के साथ आफत लाई बारिश, सड़कों पर जलभराव से बढ़ी मुसीबत
तेज बारिश और पानी के भाव के कारण हाईवे से तेतरवालों की ढ़ाणी वाया पड़ासोली मार्ग के बीच सड़क का एक हिस्सा बह जाने से संपर्क टूट गया. कई रास्तों और खेतों में पानी भर गया. केरिया बुजुर्ग में तेज बारिश के चलते गांवों में पानी भर गया. इधर दूदू एसडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने और विकास अधिकारी नारायण सिंह के राजस्व विभाग और पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों साथ पड़ासोली और कैरिया बुजुर्ग गांवों का दौरा कर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिससे ग्रामीणों और राहगीरों की समस्या का निदान हो सके.