ETV Bharat / state

प्रदेशभर में 1 सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान की शुरुआत - पंजीकृत मतदाताओं के सत्यापन की सूची

प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पंजीकृत मतदाताओं की प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए एक सितंबर से अभियान की शुरुआत की जाएगी.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम, Voter verification program
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पंजीकृत मतदाताओं की प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए एक सितंबर से अभियान की शुरुआत की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आम नागरिकों और मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों का ऑनलाइन सत्यापन करवाएं.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

जिससे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके. उन्होंने बताया कि संपूर्ण राज्य में इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 सितंबर को 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारियों, विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा की जाएगी.

साथ ही यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा. आनंद कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं जैसे एनवीएसपी पोर्टल वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करें. साथ ही प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का कोई संशोधन आवश्यक हो तो आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, किसान प्रमाण पत्र, सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र, राशन कार्ड में से एक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर करवा सकते हैं.

पढ़ें-

आनंद कुमार ने बताया कि मतदाता द्वारा सत्यापन का काम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है एंड्राइड फोन नही है तो वो उक्त दस्तावेज में एक दस्तावेज के साथ क्षेत्र में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर सकते हैं. वहीं आवश्यकता होने पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं इसके साथ-साथ राज्य निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में सत्यापन का कार्य करवाया जा सकता है.

इस अभियान में विशेष योग्यजन के लिए सत्यापन की सुविधा कॉल सेंटर के माध्यम से की गई है. ऐसे लोग 1950 पर फोन कर प्रविष्टियों का सत्यापन करवा सकते हैं. अभियान की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता की प्रविष्टियों को सत्यापन करेंगे. इस दौरान यदि परिवार के किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं करवाया गया है तो मौके पर ही आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे. अभियान के जरिए राज्य निर्वाचन विभाग की कोशिश से मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाया जाने की कोशिश है जिससे चुनावी माहौल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं हो पाए.

जयपुर. प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पंजीकृत मतदाताओं की प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए एक सितंबर से अभियान की शुरुआत की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आम नागरिकों और मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों का ऑनलाइन सत्यापन करवाएं.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

जिससे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके. उन्होंने बताया कि संपूर्ण राज्य में इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 सितंबर को 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारियों, विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा की जाएगी.

साथ ही यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा. आनंद कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं जैसे एनवीएसपी पोर्टल वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करें. साथ ही प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का कोई संशोधन आवश्यक हो तो आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, किसान प्रमाण पत्र, सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र, राशन कार्ड में से एक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर करवा सकते हैं.

पढ़ें-

आनंद कुमार ने बताया कि मतदाता द्वारा सत्यापन का काम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है एंड्राइड फोन नही है तो वो उक्त दस्तावेज में एक दस्तावेज के साथ क्षेत्र में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर सकते हैं. वहीं आवश्यकता होने पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं इसके साथ-साथ राज्य निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में सत्यापन का कार्य करवाया जा सकता है.

इस अभियान में विशेष योग्यजन के लिए सत्यापन की सुविधा कॉल सेंटर के माध्यम से की गई है. ऐसे लोग 1950 पर फोन कर प्रविष्टियों का सत्यापन करवा सकते हैं. अभियान की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता की प्रविष्टियों को सत्यापन करेंगे. इस दौरान यदि परिवार के किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं करवाया गया है तो मौके पर ही आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे. अभियान के जरिए राज्य निर्वाचन विभाग की कोशिश से मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाया जाने की कोशिश है जिससे चुनावी माहौल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं हो पाए.

Intro:
जयपुर

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ कल से , बूथ स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर पर एक साथ कल 11 बजे होगी शुरुआत

एंकर:- प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पंजीकृत मतदाताओं की प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए 1 सितंबर यानी कल रविवार से अभियान शुरुआत की जाएगी , राज्य स्तर पर शुरू होने वाले इस अभियान की शुरुआत शासन सचिवालय के समिति कक्ष से मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार करेंगे , इस अभियान के जरिए मतदाता अपने मतदाता सूची का सत्यापन ऑनलाइन करवा सकेगे ।


Body:VO:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आम नागरिकों और मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों का ऑनलाइन सत्यापन करवाएं , ताकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके , उन्होंने बताया कि संपूर्ण राज्य में इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 सितंबर रविवार को 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारियों , विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा की जाएगी , यह कार्यक्रम 1 सितंबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 के मध्य चलाया जाएगा , आनंद कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं जैसे एनवीएसपी पोर्टल वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करें यदि प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का कोई संशोधन आवश्यक हो तो आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज यथा भारतीय पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक , किसान प्रमाण पत्र , सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र , राशन कार्ड में से एक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर करवा सकते हैं , आनंद कुमार ने बताया कि मतदाता द्वारा सत्यापन का काम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है , यह एक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है एंड्राइड फोन नही है तो वो उक्त दस्तावेज में एक दस्तावेज के साथ क्षेत्र में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर सकते हैं , आवश्यकता होने पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं , इसके साथ - साथ राज्य निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में सत्यापन का कार्य करवाया जा सकता है , इस अभियान में विशेष योग्यजन के लिए सत्यापन की सुविधा कॉल सेंटर के माध्यम से की गई है वह 1950 पर फोन कर प्रविष्टियों का सत्यापन करवा सकते हैं अभियान की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता की प्रविष्टियों को सत्यापन करेंगे , इस दौरान यदि परिवार के किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं करवाया तो मौके पर ही आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। अभियान के जरिए राज्य निर्वाचन विभाग की कोशिश से मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाए ताकि चुनावी माहौल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं हो ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.