जयपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को काबू करने के लिए राज्य सरकार कि ओर से बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास में पांच हजार बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. बीलवा के राधास्वामी सत्संग ब्यास में फिलहाल 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. जिसमें विप्र फाउंडेशन की ओर से 500 बेड देने की घोषणा की गई है. इस संबंध में आज विप्र फाउंडेशन राजस्थान के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचेतक महेश जोशी के नेतृत्व में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से उनके राजकीय आवास पर मुलाकात की और 500 बेड का सहयोग करने का पत्र सौंपा.
ये पढ़ें - जयपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में नहीं है ऑक्सीजन की कमी, बेड की उपलब्धता भी है पूरी
डॉ. रघु शर्मा ने इस सहयोग के लिए विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है और विश्वास व्यक्त किया कि विप्र फाउंडेशन पीड़ित मानव के लिए इसी तत्परता से आगे भी काम करता रहेगा. वहीं मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता की बहुत जरूरत है. कोरोना प्रोटोकॉल की अनुशासन के साथ पालना करके ही कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को काबू में किया जा सकता है.
इस दौरान विप्र फाउंडेशन जोन-1 राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट ने बताया कि विप्र फाउंडेशन कि ओर से 500 बेड का सहयोग विप्र केयर निधि के तत्वावधान में दिया जा रहा है. इससे पहले विप्र फाउंडेशन कि ओर 7 लाख मास्क भी मुहैया करवाए गए थे. इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, सचिव शशिप्रकाश शर्मा, जयपुर हेरिटेज अध्यक्ष शिवमोहन शर्मा, मीडिया प्रभारी विमलेश शर्मा और आशीष गौतम भी मौजूद रहे.