ETV Bharat / state

बेरास्ता 88 परिवार! 60 साल से रोड का इंतजार, कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी के बुरे हाल - स्पेशल रिपोर्ट

जयपुर के पास कोटपूतली में आज भी एक ऐसी ढाणी है, जहां लोग रास्ते के अभाव में अपनी जिंदगी जी रहे हैं. बीमार या गर्भवती के लिए भी इस बस्ती में एम्बुलेंस नहीं आ पाती. किसी की मौत हो जाने पर गांव वाले पहले ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं, कि अर्थी को लेकर कैसे जाएंगे.

रांगड़ों की ढाणी, lack of road issue, kotputli News
कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी में रास्ते का अभाव
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 3:07 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली के सुंदरपुरा गांव की रांगड़ों की ढाणी पिछले 60 साल से रास्ते से महरूम है. यहां हालात ये हैं, कि जब खेत खाली नहीं होते तो साल के 8-9 महीने ये लोग घुट कर रह जाते है. ग्रामीणों के बाजार, अस्पताल या स्कूल जाने का एकमात्र जरिया है महज 2 फीट चौड़ी पगडंडी. इस पर भी फसली सीजन में तारबंदी कर दी जाती है. इतना ही नहीं तारबंदी और उसके आगे गड्ढा तक खोद दिया जाता है. लेकिन इन लोगों के पास तारों के बीच से गुजरने के अलावा कोई चारा नहीं रहता है. ऐसे में तारों में कई बार इनके कपड़े फटते हैं तो कई बार ये खुद भी जख्मी हो जाते हैं.

कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी में रास्ते का अभाव

1962 से नहीं मिला रांगड़ों की ढाणी को रास्ता
रांगड़ों की ढाणी के हालात ये हैं, कि चौड़ा और बारहमासी रास्ता ना होने की वजह से ना तो रिश्तेदार यहां आते हैं और ना ही स्कूली बच्चों का पोषाहार ही स्कूल तक पहुंच पाता है. इन परिवारों को 1962 में सरकार ने यहां बसाया था. इस बस्ती के चारों तरफ निजी खातेदारी की जमीन है. पिछले 60 साल में प्रशासन से लेकर विधायक तक ग्रामीण अपनी परेशानी जता चुके हैं, लेकिन हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.

पढ़ें- अलवर: करिरीया गांव के 700 से अधिक मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार

खातेदारों की जमीन से रास्ता कौन दे
जिस जमीन से रास्ते की मांग की जा रही है, उन खातेदारों का कहना है, कि मुआवजा मिले तो रास्ता खोला जा सकता है. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये सामने आता है, कि आखिर मुआवजा देगा कौन. वैसे मीडिया के संज्ञान लेने के बाद अब प्रशासन ने भी इस मामले में कुछ तत्परता दिखाई है.

पढ़ें- आफत ही आफत: आने-जाने के लिए एक आम रास्ता, वो भी बंद

पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान
पिछले 60 साल में एक रास्ते की उम्मीद में यहां की कई पीढ़ियां चल बसी हैं. हर चुनाव में इनसे वादा करके वोट जरूर हासिल कर लिया जाता है, लेकिन मिलता कुछ नहीं है. ऐसे में अब इन परिवारों ने रास्ता ना मिलने पर पंचायत चुनावों के बहिष्कार का एलान कर दिया है.

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली के सुंदरपुरा गांव की रांगड़ों की ढाणी पिछले 60 साल से रास्ते से महरूम है. यहां हालात ये हैं, कि जब खेत खाली नहीं होते तो साल के 8-9 महीने ये लोग घुट कर रह जाते है. ग्रामीणों के बाजार, अस्पताल या स्कूल जाने का एकमात्र जरिया है महज 2 फीट चौड़ी पगडंडी. इस पर भी फसली सीजन में तारबंदी कर दी जाती है. इतना ही नहीं तारबंदी और उसके आगे गड्ढा तक खोद दिया जाता है. लेकिन इन लोगों के पास तारों के बीच से गुजरने के अलावा कोई चारा नहीं रहता है. ऐसे में तारों में कई बार इनके कपड़े फटते हैं तो कई बार ये खुद भी जख्मी हो जाते हैं.

कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी में रास्ते का अभाव

1962 से नहीं मिला रांगड़ों की ढाणी को रास्ता
रांगड़ों की ढाणी के हालात ये हैं, कि चौड़ा और बारहमासी रास्ता ना होने की वजह से ना तो रिश्तेदार यहां आते हैं और ना ही स्कूली बच्चों का पोषाहार ही स्कूल तक पहुंच पाता है. इन परिवारों को 1962 में सरकार ने यहां बसाया था. इस बस्ती के चारों तरफ निजी खातेदारी की जमीन है. पिछले 60 साल में प्रशासन से लेकर विधायक तक ग्रामीण अपनी परेशानी जता चुके हैं, लेकिन हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.

पढ़ें- अलवर: करिरीया गांव के 700 से अधिक मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार

खातेदारों की जमीन से रास्ता कौन दे
जिस जमीन से रास्ते की मांग की जा रही है, उन खातेदारों का कहना है, कि मुआवजा मिले तो रास्ता खोला जा सकता है. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये सामने आता है, कि आखिर मुआवजा देगा कौन. वैसे मीडिया के संज्ञान लेने के बाद अब प्रशासन ने भी इस मामले में कुछ तत्परता दिखाई है.

पढ़ें- आफत ही आफत: आने-जाने के लिए एक आम रास्ता, वो भी बंद

पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान
पिछले 60 साल में एक रास्ते की उम्मीद में यहां की कई पीढ़ियां चल बसी हैं. हर चुनाव में इनसे वादा करके वोट जरूर हासिल कर लिया जाता है, लेकिन मिलता कुछ नहीं है. ऐसे में अब इन परिवारों ने रास्ता ना मिलने पर पंचायत चुनावों के बहिष्कार का एलान कर दिया है.

Intro:झोपड़ी में अपनी चारपाई पर लेटा ये शख्स कैंसर का मरीज है। लेकिन अक्सर ही ये अस्पताल नहीं जा पाता। सिर्फ ये ही नहीं बल्कि किसी बीमार या गर्भवती के लिए भी इस बस्ती में एम्बुलेंस नहीं आ पाती। किसी की मौत हो जाने पर गांव वाले पहले ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि अरथी को ले जाएंगे कैसे।
ये कोटपूतली के सुंदरपुरा गांव की रांगडों की ढाणी है। पिछले 60 साल से ये रास्ते से महरूम हैं। यहां हालात ये हैं कि जब खेत खाली नहीं होते तो साल के 8-9 महीने ये लोग घुट कर रह जाते हैं। Body:इनके बाजार, अस्पताल या स्कूल जाने का एकमात्र जरिया है महज 2 फ़ीट चौड़ी ये पगडंडी। इस पर भी फसली सीजन में तारबंदी कर दी जाती है। तारबंदी और उसके आगे खोद दिए गए खड्डे के बाद इन दलितों को तारों के बीच से गुजरने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। इन तारों में कई बार कपड़े फटते हैं तो कई बार ये खुद भी लहूलुहान हो जाते हैं।
Byte निवासी, रांगडों की ढाणी
Byte निवासी, रांगडों की ढाणी
Byte सरपंच प्रतिनिधि

चौड़ा और बारहमासी रास्ता न होने की वजह से न रिश्तेदार यहां आते हैं और न ही स्कूली बच्चों का पोषाहार ही यहां आ पाता है।
Byte- टीचर

इन दलित परिवारों को 1962 में सरकार ने यहां बसाया था। इस बस्ती के चारों तरफ निजी खातेदारी की जमीन है।
पिछले 60 साल में प्रशासन से लेकर विधायक तक ये लोग अपनी परेशानी जता चुके हैं। लेकिन हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। जिस जमीन से रास्ते की मांग की जा रही है, उन खातेदारों का कहना है कि मुआवजा मिले तो रास्ता खोला जा सकता है।
Byte श्योकरण गुर्जर, ग्रामीण

सवाल ये है कि मुआवजा दे कौन। वैसे, मीडिया के संज्ञान लेने के बाद अब प्रशासन ने भी इस मामले में कुछ ततपरता दिखाई है।
Byte- नानूराम सैनी, एसडीएम, कोटपूतली

Conclusion:कहीं भी रहने और कहीं भी आने जाने यानी रास्ते का अधिकार हमारे संविधान के दिए मूल अधिकारों में शामिल है। लेकिन 60 साल में एक रास्ते की उम्मीद में कई पीढियां स्वर्ग सिधार चुकी हैं। हर चुनाव में इनसे वादा करके वोट जरूर हासिल कर लिया जाता है। अब इन 88 दलित परिवारों ने रास्ता न मिलने पर पंचायत चुनावों के बहिष्कार का एलान कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.