चौमूं (जयपुर). कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कालाडेरा थानाधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया, आरोपी मनीष मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज हैं.
वहीं आरोपी ने 3 दर्जन से ज्यादा एटीएम बदलकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी कालाडेरा ,गोविंदगढ़, सांभर, फुलेरा और रेनवाल के अलावा चौमूं कस्बे में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च को अनोपपुरा गांव निवासी नमो नारायण मीणा ने एटीएम पर हुई ठगी का मामला दर्ज कराया था. इस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने साइबर तकनीक की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: पंपकर्मी पर जानलेवा हमले के मामले में 5 लोग गिरफ्तार
आरोपी पाटन थाना इलाके के न्योरणा गांव का निवासी बताया जा रहा है. डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी दिन के समय पहले एटीएम बूथ पर खड़ा होकर रैकी करता. एटीएम पर रुपए निकलाने के लिए आने वाले भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर और मशीन पर पैसे नहीं निकलने की बात कहकर उनका एटीएम बदल लेता. वहीं बाद में दूसरी जगह जाकर उसी एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेता था. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के रेवाड़ी में भी ठगी के मामले दर्ज हैं.