जयपुर. बम ब्लास्ट मामले में हाईकोर्ट द्वारा आरोपियों को बरी करने के बाद एकतरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर की है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार को चांदपोल हनुमान मंदिर में पहुंची. उन्होंने जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 80 दीप जलाए और हनुमान चालिसा का पाठ भी किया. साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर हनुमानजी से प्रार्थना की.
राजे ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'श्री चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान जी से प्रार्थना है कि 13 मई, 2008 को जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में 80 बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले'.
पढ़ें. जयपुर बम ब्लास्ट : बीजेपी ने कमजोर पैरवी का आरोप लगाते हुआ दिया धरना, एकजुट नजर आई भाजपा
पीड़ित परिवारों से मिलीं राजेः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गई और उन्हें भरोसा दिलाया कि बालाजी उन्हें न्याय दिलाएंगे. उनके साथ किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होगा. जिन इंसानियत के दरिंदों ने जयपुर को दहलाने की कोशिश की. उन सब को उनके किए की सजा मिलेगी. वसुंधरा राजे ने कहा कि उन्होंने यहां आस्था के 80 न्याय दीप इस विश्वास के साथ जलाए हैं कि संकटमोचक बालाजी आप सब पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे और आतंकियों को फांसी की सजा होगी.
-
ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिली और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा। उनके पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि आपकी भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन अशोक गहलोत की… pic.twitter.com/pRFDqjHuE9
">ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिली और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा। उनके पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि आपकी भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 16, 2023
लेकिन अशोक गहलोत की… pic.twitter.com/pRFDqjHuE9ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिली और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा। उनके पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि आपकी भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 16, 2023
लेकिन अशोक गहलोत की… pic.twitter.com/pRFDqjHuE9
बीजेपी सरकार में फांसी, कांग्रेस में राहतः इस दौरान पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने वसुंधरा राजे से कहा कि आपकी भाजपा सरकार में तो उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा हुई. जिसकी तारीफ भरतपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की. जबकि अशोक गहलोत की सरकार ने पूरे देश में दहशत फैलाने वाले खौफनाक इस प्रकरण की जानबूझकर ढंग से पैरवी ही नहीं करवाई. इस कारण सभी आतंकी बरी हो गए.
-
जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों की व्यथा दोगुनी हो गई है। उनके दर्द को समझते हुए ही मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 न्याय दीप जलाए हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। मेरी हनुमान जी से… pic.twitter.com/0rgFvxIQGg
">जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों की व्यथा दोगुनी हो गई है। उनके दर्द को समझते हुए ही मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 न्याय दीप जलाए हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 16, 2023
श्री चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। मेरी हनुमान जी से… pic.twitter.com/0rgFvxIQGgजयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों की व्यथा दोगुनी हो गई है। उनके दर्द को समझते हुए ही मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 न्याय दीप जलाए हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 16, 2023
श्री चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। मेरी हनुमान जी से… pic.twitter.com/0rgFvxIQGg