जयपुर. लोकसभा चुनाव के सामने आ रहे हैं नतीजों से उत्साहित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहां है कि इस बार सुनामी नहीं बल्कि पूरे देश में सु 'नमो' चल रहा है. जिसका परिणाम सबके सामने आ रहा है. वसुंधरा राजे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व के चलते जिस एकजुटता से पार्टी कार्यकर्ता और नेता इस चुनाव में जुटे, उसके बाद हमें ऐसी ही परिणामों की उम्मीद थी. हमने पहले ही यह बता दिया था कि हम राजस्थान में एक बार फिर वापस बड़ी जीत से आगे बढ़ रहे हैं.
वसुंधरा राजे से जब पूछा गया कि इस जीत में कौन सा बड़ा फैक्टर राजस्थान में काम किया तो वसुंधरा राजे ने कहा कि जब देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जैसा बड़ा नाम हो जो देश की सुरक्षा के नाम पर विश्व में भारत को सम्मान दिलाने का काम किया करते है. तो ऐसे ही चुनाव परिणाम की उम्मीद भाजपा के हर कार्यकर्ता को थी. चुनाव से जुड़े मुद्दों पर वसुंधरा राजे ने बेबाकी से बात की.