चौमू (जयपुर). राजधानी के चौमू कस्बे में गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए त्राहि मच गई है. बता दें कि शहर के कई इलाकों में पेयजल की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और महंगे दामों पर लोगों को टैंकर का पानी मंगवाना पड़ रहा है. वहीं गुरुवार को वार्ड नंबर नं. 12 की आक्रोशित महिलाएं नगर पालिका पहुंचकर जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
नगर पालिका के बाहर महिलाएं धरने पर बैठ गई, महिलाओं ने बताया कि, पिछले कई दिनों से वार्ड नं. 12 में पानी नहीं आ रहा है. जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल करीब 20 दिन पहले नगरपालिका सभागार में बोर्ड बैठक में भी वार्ड पार्षदों ने शहर की पेयजल समस्या को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था और कुछ पार्षद इससे नाराज होकर धरने पर बैठ गए थे.
पढ़ें: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल सर्वेक्षण के परिणाम जारी, जयपुर एयरपोर्ट को मिली 81 वीं रैंक
हालांकि विधायक के आश्वासन के बाद पार्षद मान भी गए थे. उसी बैठक के दौरान विधायक ने बैठक में मौजूद सहायक अभियंता दशरथ कुमार से पेयजल सप्लाई के बारे में पूछा, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए थे. दरअसल चौमू शहर में पानी गुरवाड़ी और बलेखण गांव से लाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पानी की समस्या से निजात पाने के लिए नए ट्यूबवेल खुदाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ट्यूबेल खुदाई का काम अटक गया था. जिस वजह से अब शहर में पेयजल संकट गहरा गया.
इधर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता नए ट्यूबेलों की खुदाई के रुके काम को शूरू करवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिख चुके है, लेकिन अभी तक नए ट्यूबेल की खुदाई का काम शुरू नही हुआ है. इधर अब महिलाएं पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका पर धरने पर बैठी है.