जयपुर/झुंझुनू . संसद भवन कॉम्प्लेक्स में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर उपजा विवाद फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. भाजपा इस मामले को लेकर विपक्षी दलों पर सड़क से लेकर सदन तक निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दोनों नेताओं का पुतला फूंका.
माफी मांगने की मांग : भाजपा विधायक और अन्य कार्यकर्ता विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर एकजुट हुए, और राहुल गांधी व कल्याण बनर्जी के पुतलों के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी से इस मामले में माफी मांगने की मांग की. बाड़मेर से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बैठे जगदीप धनखड़ का अपमान किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता है. जबकि बाड़मेर जिले के सिवाना से भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी से माफी मांगने की मांग की है.
नारेबाजी कर फूंका पुतला : भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले फूंके. इससे पहले इन दोनों नेताओं के पुतलों के साथ प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता विधानसभा के सामने से ज्योतिनगर मोड़ तक पहुंचे. वहां से वापस नारेबाजी करते हुए विधानसभा के सामने आए और दोनों नेताओं का पुतला जलाया.
झुंझुनू में भी भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करने के मामले में झुंझुनू जिले में भी आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है, उपराष्ट्रपति के गृह जिले झुंझुनू में भाजपा नेताओं ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि संवैधानिक पद बैठे उपराष्ट्रपति की मर्यादा भंग की है. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और सांसद कल्याण बनर्जी को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ने कहा कि यह घटना देश व संविधान को शर्मसार करने वाली है. राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया ने कहा कि उपराष्ट्रपति झुंझुनू के किसान पुत्र हैं, उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा. उन्होने कहा कि कांग्रेस सदैव देश को अपमानित करने का कार्य करती रही है. महामहिम की नकल करना देश के गौरव को कलंकित करना है. भाजपा इस घटना की भर्त्सना कर पुरजोर विरोध करती है.