ETV Bharat / state

जयपुर: बगरू CHC पर वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा, परिचितों को बैकडोर से टीका लगवाने का आरोप

जयपुर के बगरू सीएचसी पर कमर्चारियों के जानने वालों को लाइन क्रॉस कर बैकडोर से वैक्सीन लगवाने के दौरान हंगामा हो गया. इसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से की गई व्यावस्थाओं का धज्जियां उड़ गईं. सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ.

Vaccination in Jaipur,  Bagru CHC of Jaipur
बगरू सीएचसी पर हंगामा
author img

By

Published : May 21, 2021, 12:26 PM IST

जयपुर. जिले के बगरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा विभाग की ओर से 18 से 44 वर्ष के युवा वर्गों के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. इस दौरान अव्यवस्था का आलम देखने को मिला.

एक ओर वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित युवाओं की भीड़ ने गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई वहीं दूसरी ओर चिकित्सालय की आधी अधूरी तैयारियों के चलते अस्पताल प्रशासन की सभी व्यवस्था चौपट हो गई. ना कोई लाइन और ना ही कोई व्यवस्था देखने को मिली. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए देर से पहुंची पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें- कोविड सेंटर में मॉनिटर लिजर्ड आने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर किया क्वॉरेंटाइन

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर चिकित्सालय के कर्मचारियों की ओर से अपने चाहतों को लाइन तोड़ कर बीच में ही प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई गई. इससे कतार में खड़े लोगों में आक्रोश फैल गया. युवाओं ने अस्पताल प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त जताया. टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक सेवा से जुड़े हुए कार्मिकों का टीकाकरण किया जाना था लेकिन इससे पूर्व में कोई सूचना जारी नहीं करने से आमजन टीकाकरण केंद्र पर पहुंच गए. इसके चलते फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरण नहीं हो पाया.

चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को वैक्सीन होना था लेकिन बिना सूचना ही अन्य लोगों को पहुंचने से व्यवस्था गड़बड़ा गई. सुबह 9 बजे से शुरू हुआ टीकाकरण का कार्य 12 बजे तक ही सिमट गया. इस दौरान 300 युवाओं को ही वैक्सीन लगाई जा सकी. जिससे वैक्सीन से वंचित सैकड़ों लोगों ने आक्रोशित होकर केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया.

हंगामा होते देख मौके पर पहुंचे चिकित्सा प्रभारी को वैक्सीन के लिए आए युवाओं ने घेर लिया और सवालों की बौछार कर दी. लेकिन चिकित्सा प्रभारी आक्रोशित लोगों को संतुष्ट पूर्ण जवाब दिए बिना ही वापस लौट गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाएं.

जयपुर. जिले के बगरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा विभाग की ओर से 18 से 44 वर्ष के युवा वर्गों के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. इस दौरान अव्यवस्था का आलम देखने को मिला.

एक ओर वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित युवाओं की भीड़ ने गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई वहीं दूसरी ओर चिकित्सालय की आधी अधूरी तैयारियों के चलते अस्पताल प्रशासन की सभी व्यवस्था चौपट हो गई. ना कोई लाइन और ना ही कोई व्यवस्था देखने को मिली. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए देर से पहुंची पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें- कोविड सेंटर में मॉनिटर लिजर्ड आने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर किया क्वॉरेंटाइन

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर चिकित्सालय के कर्मचारियों की ओर से अपने चाहतों को लाइन तोड़ कर बीच में ही प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई गई. इससे कतार में खड़े लोगों में आक्रोश फैल गया. युवाओं ने अस्पताल प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त जताया. टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक सेवा से जुड़े हुए कार्मिकों का टीकाकरण किया जाना था लेकिन इससे पूर्व में कोई सूचना जारी नहीं करने से आमजन टीकाकरण केंद्र पर पहुंच गए. इसके चलते फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरण नहीं हो पाया.

चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को वैक्सीन होना था लेकिन बिना सूचना ही अन्य लोगों को पहुंचने से व्यवस्था गड़बड़ा गई. सुबह 9 बजे से शुरू हुआ टीकाकरण का कार्य 12 बजे तक ही सिमट गया. इस दौरान 300 युवाओं को ही वैक्सीन लगाई जा सकी. जिससे वैक्सीन से वंचित सैकड़ों लोगों ने आक्रोशित होकर केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया.

हंगामा होते देख मौके पर पहुंचे चिकित्सा प्रभारी को वैक्सीन के लिए आए युवाओं ने घेर लिया और सवालों की बौछार कर दी. लेकिन चिकित्सा प्रभारी आक्रोशित लोगों को संतुष्ट पूर्ण जवाब दिए बिना ही वापस लौट गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.