ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से तैयार फसलें तबाह, कुदरत का कहर देखकर रो पड़े किसान - Rain news in jaipur

प्रदेश के कई हिस्सों में जारी ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के बाद जब किसानों ने अपने खेतों का जायजा लिया तब जाकर फसलों की स्थिति स्पष्ट हो पाई. वहीं, अब किसानों को मुआवजे का इंतजार है.

Unseasonal rains in Rajasthan, राजस्थान में बेमौसम बारिश
ओलावृष्टि से तैयार फसलें तबाह
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 7:59 AM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो गई. खेतों में तैयार फसलें जमीन पर चिपक गई. जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है. वहीं, गुरुवार देर शाम तक हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद शुक्रवार सुबह किसानों ने अपने खेतों में पहुंचकर फसल की सार संभाल की तो फसल को नष्ट होती हुई देखकर किसानों की आंखों से आंसू निकल पड़े.

ओलावृष्टि से तैयार फसलें तबाह

आमेर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की तैयार फसलें चादर की तरह खेतों में बिछी हुई नजर आई. जिसे देख कर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें छा गई. अब किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. महीनों से मेहनत करके तैयार की गई फसल कुछ घंटों की ओलावृष्टि में नष्ट हो गई. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. अब किसानों की उम्मीद सरकार सरकार पर टिकी हुई है. किसानों ने मांग की है कि ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए. तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, जौ, चना, सरसों की फसल का भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- नागौर: बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 की मौत

राजधानी जयपुर के आमेर में किसानों की गेहूं की पूरी फसलें ओलावृष्टि के चलते खराब हो गई. खेतों में लहराती गेहूं की फसलें अचानक हुई ओलावृष्टि से जमीन पर लेट गई. किसानों को फसलों से काफी उम्मीदें थी और फसल के काटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो गई. खेतों में तैयार फसलें जमीन पर चिपक गई. जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है. वहीं, गुरुवार देर शाम तक हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद शुक्रवार सुबह किसानों ने अपने खेतों में पहुंचकर फसल की सार संभाल की तो फसल को नष्ट होती हुई देखकर किसानों की आंखों से आंसू निकल पड़े.

ओलावृष्टि से तैयार फसलें तबाह

आमेर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की तैयार फसलें चादर की तरह खेतों में बिछी हुई नजर आई. जिसे देख कर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें छा गई. अब किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. महीनों से मेहनत करके तैयार की गई फसल कुछ घंटों की ओलावृष्टि में नष्ट हो गई. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. अब किसानों की उम्मीद सरकार सरकार पर टिकी हुई है. किसानों ने मांग की है कि ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए. तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, जौ, चना, सरसों की फसल का भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- नागौर: बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 की मौत

राजधानी जयपुर के आमेर में किसानों की गेहूं की पूरी फसलें ओलावृष्टि के चलते खराब हो गई. खेतों में लहराती गेहूं की फसलें अचानक हुई ओलावृष्टि से जमीन पर लेट गई. किसानों को फसलों से काफी उम्मीदें थी और फसल के काटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.