जयपुर. बाड़मेर में सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं के साथ संवाद के वक्त माइक बंद होने पर गुस्सा कर माइक को फेंक दिया. गहलोत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा. शेखावत ने कहा कि सीएम साहब को गुस्सा बहुत आता है, जनता को तेवर दिखाने से क्या होगा, समाधान निकाले.
ये हुई घटना : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी संवाद किया. बाड़मेर सर्किट हाउस में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं से संवाद के दौरान बोलने लगे, तो माइक में वाइस प्रॉब्लम होने होने लगी. इस दौरान सीएम ने महिलाओं से माइक मांगते हुए हाथ में पकड़ा और गुस्से में फेंक नीचे दिया. इसके बाद कलेक्टर ने माइक को उठाया.
शेखावत का ट्वीट : सीएम गहलोत के इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा, शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को, जनता के सामने ये तेवर दिखाने से क्या होगा, कोई समाधान भी तो निकले, वर्ना अकारण क्रोध तो सदा नुकसान ही करता है.
-
गुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता के सामने ये तेवर दिखाने से क्या होगा! कोई समाधान भी तो निकले!
वर्ना अकारण क्रोध तो सदा नुकसान ही करता है। pic.twitter.com/j4CmIxBRga
">गुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 3, 2023
जनता के सामने ये तेवर दिखाने से क्या होगा! कोई समाधान भी तो निकले!
वर्ना अकारण क्रोध तो सदा नुकसान ही करता है। pic.twitter.com/j4CmIxBRgaगुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 3, 2023
जनता के सामने ये तेवर दिखाने से क्या होगा! कोई समाधान भी तो निकले!
वर्ना अकारण क्रोध तो सदा नुकसान ही करता है। pic.twitter.com/j4CmIxBRga
पढ़ें : सीएम गहलोत का महिलाओं से संवाद : आया गुस्सा, फेंका माइक, बोले-क्यों खड़े हो ? हटो यहां से
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच आप से आरोप-प्रत्यारोप के बीच जुबानी हमला लगातार होता रहता है. सीएम गहलोत ने बाड़मेर में शुक्रवार को सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि संजीवनी मामले में आरोप में घिरने के बाद भी पद पर हैं. ठीक करके उनको समझाओ कि मंत्री रहना है तो संजीवनी वाला मामला निपटाओ. गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री को धमकी देकर कहना चाहिए कि मैं मंत्री पद से बर्खास्त कर दूंगा.