जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले बेरोजगारों को धनतेरस ऑफर दिया (Ashwini Vaishnaw Attacks Gehlot). 75 हजार युवाओं को नौकरी का सर्टिफिकेट थमाया. सीएम गहलोत सरकार ने इन योजनाओं को समझ से परे बताया. तंज किया कि उन्हें 8 साल तक युवाओं की याद नहीं आई साथ ही इस ऑफर को गुमराह करने वाला भी करार दिया. बस सीएम की ये 'नासमझी' केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी 'समझ' नहीं आई और उन्होंने जनता के पाले में गेंद डाल दी.
कांग्रेस बाते करती है, मोदी काम: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा वो बातें करते हैं और हम काम. दावा किया कि एक नहीं बल्कि वो ऐसे 25 सेक्टर के बारे में बता सकते हैं जहां पर आज से 8 साल पहले भारत में कुछ नहीं था, लेकिन अब हम सिरमौर बनने जा रहे हैं (CM Gehlot Comment on PM Modi). खास तौर से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में हम जीरो थे. आज हम मोबाइल, लैपटॉप , कंप्यूटर इन सब की मैन्युफैक्चरिंग में 6 लाख करोड़ का कारोबार कर रहे हैं.
गणित समझाया: वैष्णव ने कहा कि आज की तारीख में 25 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है. ये सब 8 सालों की जर्नी है. दावा किया कि जिस तेजी से क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है उससे आगामी 4 वर्षों में रोजगार 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ होगी. वैष्णव ने कहा कि आईटी सेक्टर में आज से 8 साल पहले कुल मिलाकर 30 - 32 लाख के आसपास रोजगार होता था, अब 55 लाख से ज्यादा का रोजगार होता है. करीब करीब 22 लाख से ज्यादा का रोजगार आईटी सेक्टर में जुड़ा है. डिफरेंट सेक्टर और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में भारत में नही होती थी, विदेशों से हम खरीद करते थे , लेकिन आज हम 800 से ज्यादा आइटम की मैन्युफैक्चरिंग देश में हो रही है.
राजस्थान में फैक्ट्रियां मेक इन इंडिया का नतीजा: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. टूरिज्म ले लीजिए या फिर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बाते करें. कहीं भी हम पीछे नहीं हैं. मेक इन इंडिया पर जो काम हो रहा है उसके कारण दुनिया भर से फैक्ट्री भारत में शिफ्ट हो रही है. राजस्थान में परिणाम है सामने है. यहां मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों का श्रेय कोई भी ले लेकिन ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया का ही परिणाम है . अश्विनी वैष्णव ने कहा जो लोग आज बातें कर रहे हैं , उन्हें भी जल्द पता लग जाएगा क्योंकि चुनाव नजदीक है.जनता आईना दिखाने में पीछे नहीं रहेगी उन्हें जवाब मिलेगा.
ये भी पढे़ं-मोदी सरकार दीवाली पर देगी युवाओं को नौकरियां, गहलोत ने कहा इनकी योजना समझ से परे
महंगाई पर मोदी मैकेनिज्म: महंगाई के मुद्दे पर कहा कि वो चाहें जो आरोप लगा रहे हों , लेकिन विश्व पटल पर अर्थव्यवस्था को देखें तो उन्हें आईना दिख जाएगा. विश्व में इस समय पेट्रोल के दाम दोगुने से ज्यादा हैं लेकिन प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेकैनिज्म है कि आम लोगों को इस महंगाई की मार का सामना नहीं करना पड़ रहा है. इतनी विपरीत परिस्थिति के बावजूद भारत में जनता पर बोझ नहीं बढ़ने दिया. फर्टिलाइजर पर 1 लाख 22 हजार करोड़ की सब्सिडी दी है. सारा फर्टिलाइजर है रशिया यूक्रेन से आता था. वहां जो परिस्थितियां हैं उस कारण सामान नही आ पा रहा है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड है जो अर्थव्यवस्था पर नजर रखता है , उसने भी कहा है कि जब पूरी दुनिया में अंधकार है , उस समय एक दीप जला हुआ है वो भारत का है.
क्या कहा था गहलोत ने: बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि 8 साल तो बेरोजगारों की याद नही आई अब बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. पीएम ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही लेकिन 8 साल तक रोजगार मिला नहीं. अब हालत ये हो रहे हैं कि प्रधानमंत्री को खुद को योजना लांच करनी पड़ रही है. केन्द्र सरकार कह रही है हम 10 लाख नौकरियां देंगे, 75 हजार की प्रक्रिया पहले चरण में होगी इनके कई फैसले हमें समझ नहीं आ रहे हैं. इस समय देश चाहता है शांति सद्भावना हो , रोजगार मिले महंगाई कम हो , जो वादे किए हैं वह पूरे हो उस पर तो फेल हो गए
दिव्यांगों को मिली स्कूटी: धनतेरस के मौके पर अश्विनी वैष्णव जयपुर पधारे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यालय में सेवा ही संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमे दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए स्कूटी वितरित की गई. इसी कार्यक्रम में वैष्णव शिरकत कर रहे थे.